लखनऊ : अपने छोटे बेटे नीरज सिंह के जन्मदिन के मौके पर रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह शनिवार को पूरे दिन मंदिर मंदिर घूमे. शाम को भजन संध्या में भाग लिया. भाव विभोर नजर आए. यह सब कुछ छोटे बेटे नीरज सिंह के जन्मदिन को समर्पित रहा. इसके अलावा पूरे शहर में नीरज सिंह को जिस तरह से युवा हृदय सम्राट घोषित करते हुए होर्डिंग लगाए गए, बहुत जल्द ही नीरज सिंह को बड़े स्तर पर राजनीति में पदार्पण कराने की तैयारी राजनाथ सिंह कर रहे हैं. राजनाथ सिंह के बड़े पुत्र पंकज सिंह अभी नोएडा से विधायक हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं. छोटे पुत्र को जमाने के लिए राजनाथ सिंह पूरी कोशिशों में लगे हुए हैं.
जन्मदिन के मौके पर शहर के बड़े हिस्से में राजनाथ सिंह और नीरज सिंह के समर्थकों ने जमकर होल्डिंग लगवाए. जिनमें नीरज सिंह को बधाइयां दी गई थीं. उनको युवा हृदय सम्राट की उपाधि दी गई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरे का दूसरा दिन था, जिसमें उन्होंने करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके अतिरिक्त चौक में कोतवाल ईश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. शुक्रवार की शाम उन्होंने हनुमान सेतु मंदिर पर दर्शन किए थे. राजनाथ सिंह ने इसके बाद दोपहर में बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में परशुराम प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शाम को उन्होंने अपने आवास के नजदीक स्थित एक संस्थान में भजन संध्या में शिरकत की. जहां नीरज सिंह को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और अन्य गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया.
नीरज सिंह के इस उत्सवी जन्मदिन के मौके पर यह बात स्पष्ट हो गई कि उनका यह जन्मदिन खास है. जिसके जरिए राजनाथ सिंह उनको राजनीति में एक नई दिशा दिखाना चाह रहे हैं. जिसके जरिए वह आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में पंकज सिंह के अलावा खुद को भी स्थापित कर सकें. विपक्षी द्वारा लगातार राजनाथ सिंह पर परिवारवाद का आरोप लगाया जाता रहा है. जिससे भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं को इस संबंध में अपनी स्थिति को स्पष्ट करना पड़ता है. जिससे पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगता है. राजनाथ सिंह को इस स्थिति से भी निपटना होगा.