लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फरवरी 2020 में केंद्र सरकार द्वारा डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. एक्सपो में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग लखनऊ आएंगे. इस आयोजन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ को हेल्थ सिटी में तब्दील कर दिया जाएगा. डिफेंस एक्सपो के दौरान राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
लखनऊ में फरवरी में होने वाली डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं. डिफेंस एक्सपो ने बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. डिफेंस एक्सपो के दौरान राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार ऐसा एक्सपो होने जा रहा है.
अस्पतालों में मौजूद रहेंगे विशेष चिकित्सक
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए वृंदावन योजना में 10 बेड का एक अस्थायी अस्पताल खोला जाएगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी एक अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए डॉक्टर की मांग की गई है. इन अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहेंगे. पूरी राजधानी में सभी स्थानों पर चिन्हित कर 108 एंबुलेंस सेवाएं दी जाएंगी.