उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम की तैयारियां तेज, फरवरी में होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं. डिफेंस एक्सपो में बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है.

डिफेंस एक्सपो.
डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम को लेकर तेज हुई तैयारियां.

By

Published : Nov 29, 2019, 6:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में फरवरी 2020 में केंद्र सरकार द्वारा डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. एक्सपो में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लोग लखनऊ आएंगे. इस आयोजन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखनऊ को हेल्थ सिटी में तब्दील कर दिया जाएगा. डिफेंस एक्सपो के दौरान राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे.

जानकारी देते सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल.

स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
लखनऊ में फरवरी में होने वाली डिफेंस एक्सपो की तैयारियां तेज हो गई हैं. डिफेंस एक्सपो ने बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. डिफेंस एक्सपो के दौरान राजधानी के सभी मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार ऐसा एक्सपो होने जा रहा है.

अस्पतालों में मौजूद रहेंगे विशेष चिकित्सक
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए वृंदावन योजना में 10 बेड का एक अस्थायी अस्पताल खोला जाएगा. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी एक अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए डॉक्टर की मांग की गई है. इन अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक अस्पताल में मौजूद रहेंगे. पूरी राजधानी में सभी स्थानों पर चिन्हित कर 108 एंबुलेंस सेवाएं दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए 5 फरवरी को लखनऊ आएंगे पीएम मोदी

अलर्ट पर रहेंगे निजी अस्पताल
किसी भी तरह की कोई अनहोनी से निपटने के लिए राजधानी लखनऊ के सभी निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा जाएगा. अपोलो, मेदांता जैसे अस्पतालों में भी 35 परसेंट बेड रिजर्व रखने के आदेश दिए गए हैं. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी होने पर समय रहते उचित चिकित्सा स्वास्थ्य लोगों को समय पर मिल पाए.

चिकित्सा संस्थानों में रिजर्व किए गए बेड
उत्तर प्रदेश के बड़े चिकित्सा संस्थानों में एसजीपीजीआई, लोहिया और केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेडों को आरक्षित किया गया है. एसजीपीजीआई में कुल वार्डों की संख्या के 10% निजी अस्पताल में 15% तो केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चौथे तल पर स्थित डिजास्टर वर्ल्ड के सभी 50 बेडों को डिफेंस एक्सपो तक के लिए रिजर्व कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details