लखनऊ : काकोरी में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में नाले में एक शव पड़ा मिला. शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान काकोरी कस्बे के रहने वाले के रूप में हुई है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.
लखनऊ के काकोरी में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शुक्रवार को काकोरी में अज्ञात शव की शिनाख्त अभी हो नहीं पाई थी कि शनिवार को फिर एक शव पड़ा मिला. शनिवार को मिले शव की शिनाख्त 30 वर्षीय अंकित शर्मा निवासी काजिगढ़ी कस्बा काकोरी के रूप में हुई है. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की.
यह भी पढ़ें : आतंकियों के निशाने पर उत्तर प्रदेश, स्लीपर सेल की तलाश में ATS जुटी
चौकी इंचार्ज बेचू लाल यादव ने बताया कि कस्बे जाने वाली सड़क पर नाले में एक युवक का शव मिला है. जिसकी शिनाख़्त हो गई है मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक शराब का आदी था. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है. तहरीर के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर जांच में लगी हुई है.
सड़क किनारे नाले में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - शव की शिनाख्त
काकोरी में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में नाले में एक शव पड़ा मिला. शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान काकोरी कस्बे के रहने वाले के रूप में हुई है.
Etv Bharat