उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस - युवक का शव मिलने से हड़कंप

राजधानी के जानकीपुरम और बीकेटी थाने के बीच पड़ने वाले अजनहर गांव के सड़क के किनारे गुरूवार सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकीपुरम थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 5:30 PM IST

लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम और बीकेटी थाने के बीच पड़ने वाले अजनहर गांव के सड़क के किनारे गुरूवार सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बीकेटी पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया. बीकेटी पुलिस का कहना था कि शव जानकीपुरम थाना अंतर्गत है. जिसके बाद जानकीपुरम पुलिस दोपहर मौके पर पहुंची. इस दौरान दोनों थाने की पुलिस सीमा विवाद में घंटों उलझी रही. जिसके बाद जानकीपुरम थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस जुटी हुई है.


स्थानीय लोगों कहना था कि शव मिलने का सूचना बख्शी तालाब पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद बीकेटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया था. तीन घंटे सीमा विवाद के बाद जानकीपुरम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


जानकीपुरम पुलिस का कहना है कि शव करीब चार दिन पुराना लग रहा है. मृतक युवक की उम्र करीब 26 वर्ष है. मृतक के शरीर पर काली बनियान, नीली टीशर्ट और स्लेटी कलर का लोअर है. जिसका डेड बॉडी अजनहर गांव से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जानकीपुरम थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया शव को देखने से यह पता चलता है कि युवक की हत्या दूसरी जगह कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया है. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस टीम लगाई गई है.

यह भी पढ़ें : भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस

Last Updated : Oct 13, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details