लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित रनियापुर गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. युवक बरसाना सिटी में मकान का निर्माण करवा रहा था. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.
मूल रूप से ग्राम खवासपुर थाना बसंतपुर जिला सिवान बिहार का रहने वाला राजेंद्र कुमार शर्मा रामनगर कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहा था. राजेंद्र बरसाना सिटी में मकान निर्माण करवा रहा था. मंगलवार सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर पड़ा मिला. चारपाई के पास खून भी पड़ा हुआ था. शव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ भी की. इसके बाद मृतक के भाई धर्मेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है.