लखनऊ:राजधानी में भूमाफियाओं से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए एक दलित परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया. मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ तहसील के अधिकारी और राजस्व की टीम मौजूद रही. देर रात तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
जमीन छुड़ाने के लिए दलित परिवार टंकी पर चढ़ा.
इसे भी पढ़े:-प्रमोशन के बाद बोले मंत्री महेंद्र सिंह, यूपी को नंबर वन लाना प्राथमिकता
जमीन छुड़ाने के लिए चढे़ टंकी पर..
- मामला लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समेसी गांव का है.
- भूमाफियाओं के चंगुल से अपनी जमीन को छुड़ाने के लिए एक दलित परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया.
- परिवार आत्महत्या की बात कह रहा था. कुल मिलाकर 10 लोग टंकी पर चढ़े थे.
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल और तहसील के अधिकारी पहुंचे.
इसे भी पढ़े:-योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या हैं नई कीमतें
तहसील अधिकारियों की मिलीभगत से किया जमीन पर कब्जा
- आरोप है कि सुभाष नाम के भूमाफिया ने ग्राम प्रधान और तहसील के अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा कर लिया है.
- जमीन मुक्त कराने के लिए कई बार अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
- आज विवश होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया.
- दलित परिवार के पानी की टंकी पर चढ़ने के मामले में चार थानों की फोर्स और राजस्व विभाग की टीम सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे.
- 4 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद तहसीलदार के लिखित आश्वासन देने पर पीड़ित परिवार बच्चों सहित नीचे उतर आया.