उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आज का लव राशिफल 9 अगस्त 2022: ढेर सारी खुशियां मिलने का योग

9 अगस्त 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope in hindi) कैसा होगा (Aaj ka love Rashifal) आज का लव राशिफल. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी लव-लाइफ (Daily love rashifal) से जुड़ी हर बात.

etv bharat
daily love horoscope 9 august 2022 aaj ka love rashifal

By

Published : Aug 9, 2022, 7:10 AM IST

लव राशिफल में हम जानेंगे कि (Aaj ka love rashifal) आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. आज का लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं Love Horoscope 9 August 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि:यदि आप अपना गुस्सा शांत नहीं रखेंगे, तो फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मनमुटाव होने की आशंका बनी रहेगी. आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकेंगे. आप किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. आज केवल अपने काम पर ध्यान दें. नकारात्मक विचार रखने से खुद का नुकसान कर लेंगे.

साप्तहिक राशिफल :लव-लग्जरी लाइफ का मिलेगा सुख इन राशियों को, सुख-वैभव के ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन होने से

वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में सफलता नहीं मिलेगी. आज लव-लाइफ में अपने स्वीटहार्ट से किसी बात पर मतभेद ना हो, इसका ध्यान रखें. शारीरिक अस्वस्थता के कारण आप हताशा की भावना का अनुभव करेंगे. अत्यधिक काम के बोझ से थकान और मानसिक बेचैनी रहेगी. प्रवास में विघ्न आने की आशंका बनी रहेगी. खान-पान का ध्यान रखें. योग और ध्यान से आप मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं.

मिथुन राशि:आज मस्ती और मनोरंजन में आपकी विशेष रुचि होगी. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ बाहर घूमने-फिरने का कार्यक्रम बनेगा. सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. आज आपके विचार सकारात्मक रहेंगे. सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलेगा. आप धार्मिक कामों में रुचि लेंगे.

ये भी पढ़ें :फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

कर्क राशि:आज आप चिंता रहित और खुश रहेंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ विशेष समय व्यतीत करेंगे. कार्य में सफलता और यश मिलने से मन उत्साह में रहेगा. हालांकि बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए. विरोधियों की चाल निष्फल रहेगी. आपका कोई पुराना अधूरा काम पूरा हो सकेगा.

सिंह राशि:आज आप तन-मन से स्वस्थ महसूस करेंगे. किसी फ्रेंड और स्वीटहार्ट से मिल सकेंगे. धर्म और सेवा से जुड़े कामों में आपको बहुत आनंद का अनुभव होगा. परिवार के लोगों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. जीवनसाथी के साथ पुराना मतभेद दूर होगा.

कन्या राशि:आपको थोड़ी कठिन परिस्थिति के लिए तैयार रहना पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब होगा और किसी बात का डर मन में लगा रहेगा. आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके व्यवहार से आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदार आहत ना हो. ज्यादातर समय केवल अपने काम पर ध्यान लगाएं.

तुला राशि:नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल है. आप अधिक भाग्यशाली बनेंगे और आपको आर्थिक लाभ होने की संभावना है. किसी सामाजिक समारोह में भाग लेने के लिए बाहर जाना पड़ेगा. आप किसी धार्मिक स्थान पर भी जा सकते हैं. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे. आपको शारीरिक और मानसिक स्वस्थता की अनुभूति होगी.

Sun in Cancer:शनिवार के दिन शनि और सूर्य हुए आमने-सामने, अगले 1 महीने तक ये राशियां रहें सावधान

वृश्चिक राशि:आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. आपके कुटुंब में सुख और शांति का माहौल रहेगा. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मिलेंगे, स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे. आप आभूषण और घरेलू वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. अपनी वाणी से आप लोगों को आकर्षित कर सकेंगे. पारिवारिक विवाद को अच्छी तरह से हल कर सकेंगे. प्रेम संबंधों की जटिलता आज दूर होगी.

धनु राशि:आज के दिन आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. किसी धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के आने से मन खुश रहेगा. मैरिड लाइफ में निकटता और मधुरता रहेगी. आप अपने जीवनसाथी की भावना का सम्मान करेंगे. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा.

Luck Or Karma :समय से पहले और भाग्य से अधिक कभी किसी को कुछ नही मिलता है, जब तुम्हारी बुद्धि

मकर राशि :आपको स्वास्थ्य सम्बंधी शिकायत रहेगी. आज लव-लाइफ में मानसिक भय हो सकता है. धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा. शत्रुओं से कष्ट हो सकता है. आंख में पीड़ा हो सकती है. जल्दबाजी में काम ना करें, संभलकर रहें. परिवार के साथ सुखपूर्वक समय गुजारने के लिए लाइफ-पार्टनर, दूसरों की बातों का भी सम्मान करें.

कुंभ राशि:नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. समय पर आपके काम पूरे होने से आपकी प्रशंसा होगी. पत्नी से भी अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. विवाहोत्सुक युवक-युवतियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. आज लव-लाइफ में सकारात्मक रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर विशेष कोई परेशानी नहीं होगी.

मीन राशि:आज लव-लाइफ में आपका दिन अच्छा रहेगा. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदार आपको प्रोत्साहन देंगे, इसलिए आपको आनंद होगा. बुजुर्गों से भी कोई लाभ मिल सकेगा. मैरिड लाइफ में सुख-शांति रहेगी.

इन 5 राशि वालों के भरेंगे खजाने, नई नौकरी और घर में बजेगी शहनाई, देवगुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से

ABOUT THE AUTHOR

...view details