लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (Daily love horoscope) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल (Daily love Rashifal) चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 28 July 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि:आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद होने से मन में चिंता रहेगी किसी तरह की यात्रा का कार्यक्रम हो, तो आज टालना उचित रहेगा. किसी कंट्रोवर्सियल डिस्कशन से दूर रहें. जीवनसाथी के साथ आज मतभेद होने की आशंका रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का समय मध्यम फलदायक है.
वृषभ राशि:आज आप किसी व्यक्ति या वस्तु के आकर्षण में रहेंगे. किसी भी व्यक्ति के साथ वाद-विवाद ना करें. नए रिश्तों की शुरुआत को आज टालें. दोपहर के बाद लव-लाइफ में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ अनुभव करेंगे.
मिथुन राशि:आज सुबह आपका मन क्रोधित रहेगा. शारीरिक और मानसिक रूप से चिंता का अनुभव होगा. इस कारण आपका मन किसी कार्य में नहीं लगेगा. दोपहर के बाद फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से मुलाकात हो सकती है. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ प्रेम बढे़गा. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे.
कर्क राशि:आज इमोशन को कंट्रोल में रखें. किसी छोटी यात्रा की संभावना है. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा और मन भी खुश रहेगा. दोपहर के बाद कोई काम नहीं बनने से आप चिड़चिड़े रहेंगे. किसी भी तरह के गलत काम में आज ना पड़ें. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से बहस करने से बचें.
28 जुलाई का राशिफलः आज आपकी राशि में बन रहा खास योग, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
सिंह राशि:आपके लिए आज भाग्यवृद्धि का दिन है. विदेश में बसे फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मान-सम्मान प्राप्त होगा. लव-लाइफ और गृहस्थजीवन आनंदपूर्ण रहेगा.