लखनऊ: मोहनलालगंज के हरीकंशगढी गांव में बुधवार की देर शाम लग्जरी कार सवार दबंग भाइयों के गाली-गलौज का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. दबंग भाइयों ने सरिया से युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर बचाने दौड़ी मां और बहन को भी पीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद पीड़ित मां ने घायल बेटे-बेटी सहित मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है. घायलों ने दबंग भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दबंग भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
मोहनलालगंज के हरकंशगढी निवासी शिवकली ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे के करीब गांव में रहने वाले अपराधी किस्म के तीन दबंग भाई आलोक यादव, पंकज यादव, अविनाश यादव अपनी लग्जरी कार से आकर उनके बेटे बब्लू रावत से गाली-गलौज कर रहे थे. इसका उसके बेटे बब्लू ने विरोध किया तो ये तीनों भाइयो को नागवार गुजरा. इसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे की सरिया और लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान उसका सिर भी फोड़ दिया.