उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दबंगों ने युवक और उसकी मां-बहन को पीटा, केस दर्ज - दबंगों ने बेटे सहित मां बेटी को पीटा

राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. यही नहीं, दबंगों ने युवक की मां और बहन की भी पीट दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Mohanlalganj kotwali Lucknow
मोहनलालगंज कोतवाली लखनऊ.

By

Published : Apr 1, 2021, 5:43 AM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज के हरीकंशगढी गांव में बुधवार की देर शाम लग्जरी कार सवार दबंग भाइयों के गाली-गलौज का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. दबंग भाइयों ने सरिया से युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी. चीख-पुकार सुनकर बचाने दौड़ी मां और बहन को भी पीट कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद पीड़ित मां ने घायल बेटे-बेटी सहित मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की है. घायलों ने दबंग भाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

दबंग भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तीनों भाइयों के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला
मोहनलालगंज के हरकंशगढी निवासी शिवकली ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे के करीब गांव में रहने वाले अपराधी किस्म के तीन दबंग भाई आलोक यादव, पंकज यादव, अविनाश यादव अपनी लग्जरी कार से आकर उनके बेटे बब्लू रावत से गाली-गलौज कर रहे थे. इसका उसके बेटे बब्लू ने विरोध किया तो ये तीनों भाइयो को नागवार गुजरा. इसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे की सरिया और लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान उसका सिर भी फोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंःबाराबंकी की निजी एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट पहुंचा मुख्तार, अलका राय ने उठाए सवाल

चीख-पुकार सुनकर वह औ उसकी बेटी नीलम बब्लू को बचाने दौड़ी तो दबंगो ने उन पर भी हमला बोल दिया. इससे वे भी लहूलुहान हो गईं. लहूलुहान हालत में मां अपने बेटे-बेटी संग मोहनलालगंज कोतवाली पहुंची और पुलिस से पूरे मामले की लिखित शिकायत की।

आरोपियों की तलाश जारी

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी तीनों भाईयों के खिलाफ मारपीट, एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details