उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मामूली बात पर सिपाही को पीटने का आरोप, हिरासत में

राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर सिपाही को पीटने का आरोप लगा है. गुरुवार देर रात पुलिस कांस्टेबल रोशन रजा और युवक अतुल पाठक में मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया. बताया जा रहा है कि सिपाही के घर लौटते वक्त युवक की गाड़ी में टक्कर लग गई थी.

पीजीआई कोतवाली
पीजीआई कोतवाली

By

Published : Jul 7, 2022, 4:42 PM IST

लखनऊ : राजधानी के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में एक युवक पर सिपाही को पीटने का आरोप लगा है. सिपाही गुरूवार देर रात पुलिस लाइन से मोहनलालगंज घर लौट रहा था. सिपाही की तहरीर पर दबंग के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.

मामला लखनऊ पीजीआई कोतवाली क्षेत्र वृंदावन योजना रायबरेली रोड स्थित सेक्टर-18 का बताया जा रहा है. सिपाही रोशन रजा के मुताबिक, रात करीब 11 बजे ड्यूटी से घर जा रहा था. तभी रास्ते में सरस्वतीपुरम के रहने वाले अतुल पाठक की बाइक में मामूली सी टक्कर लग गई. जिसके बाद अतुल पाठक ने मारना शुरू कर दिया. मारपीट के बाद कांस्टेबल के चेहरे पर काफी चोट आ गई. कांस्टेबल ने युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. सिपाही ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. रोशन रजा एक सेवानिवृत्त अधिकारी की सुरक्षा में तैनात है.

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह

ये भी पढ़ें : योगीराज में रोड पर चल रहा सरकारी स्कूल, जानें क्यों 500 छात्र रास्ते में पढ़ने को हैं मजबूर

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि 6 जुलाई रात 10 बजे के करीब वृंदावन ट्राॅमा सेंटर के पास एक कांस्टेबल रोशन रजा अपनी पीएसओ ड्यूटी करके घर जा रहे थे, तभी ट्रामा सेंटर पीजीआई के पास अज्ञात व्यक्ति लड़ाई झगड़ा करने लगा. जिसको सिपाही रोशन रजा ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रोशन रजा की पिस्टल जमा कर ली है और जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details