लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब डी.फार्मा की पढ़ाई होगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने बताया कि बीबीएयू के अमेठी स्थित कैंपस में इसकी शुरुआत की जाएगी. दो वर्ष के इस पाठ्यक्रम में छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र के लिए तैयार किया जाएगा. रोजगार परक पाठ्यक्रम होने के कारण छात्रों को करियर बनाने में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि यह सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम होगा. भविष्य में बी.फार्मा पाठ्यक्रम की भी शुरुआत की जा सकती है.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यहां के बीटेक और एमबीए में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं. खास बात यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जेईई स्कोर के आधार पर बीटेक में दाखिले का फैसला लिया है. इसी तरह एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अभ्यर्थी को कैट स्कोर बताना होगा. दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.