लखनऊ: विश्व साइकिल दिवस हर साल 3 जून को मनाया जाता है. इसे पहली बार वर्ष 2018 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मनाया था. इसके अलावा विश्व साइकिल दिवस 56 से अधिक देशों में मनाया गया था. इस वर्ष एनविस-आरपी वन्यजीव विज्ञान संस्थान व लखनऊ विश्वविद्यालय ने गैर-ईंधन वाहनों को बढ़ावा देने का फैसला किया. जिसके तहत शुक्रवार को जनेश्वर मिश्र पार्क से राम मनोहर लोहिया पार्क तक साइकिल की सवारी की गई. इस दौरान कहा गया कि साइकिल के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को संदेश भेजें, जिससे लोग प्रेरित हों.
इंस्टिट्यूट ऑफ वाइड लाइफ साइंस की प्रो. अमिता कनौजिया ने बताया कि बहुत से लोग साइकिल की सवारी करते हैं. उन्होंने विश्व साइकिल दिवस लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ मनाया और सेल्फी ली. उन्होंने कहा कि अन्य लोग भी साइकिल के महत्व को पहचानें. इससे हम पेट्रोल की खपत को कम कर सकते हैं. साइकिल का उपयोग किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति कर सकता है. हमें रोजाना साइकिल का उपयोग करना चाहिए. इससे प्रदूषण भी कम होगा.
ये भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा था "शिक्षा का मंदिर", आज पड़ा है वीरान जानिये क्यों?