उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

साइबर कैफे संचालकों की मिल रही थी शिकायतें, अधिकारियों ने बोला दुकानों पर धावा - complaints received by officials

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के आसपास की दुकानों में साइबर कैफे का संचालन होता है. इनमें लोग ऑनलाइन आवेदन करने जाते हैं और वहीं ठगी का शिकार भी होते हैं, ऐसी शिकायतें अधिकारियों को मिल रही थी.

Etv Bharat
निरीक्षण करते अधिकारी

By

Published : Jun 2, 2022, 6:20 PM IST

लखनऊः ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के आसपास की दुकानों में आवेदकों के साथ ठगी होती है, ऐसी शिकायतें परिवहन विभाग के अधिकारियों को मिल रही थीं. लिहाजा, बुधवार को आरटीओ आरपी द्विवेदी और एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों के साथ ही लोगों से भी पूछताछ की.

हालांकि अधिकारियों के मुताबिक ज्यादा पैसे लिए जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है. बावजूद इसके सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा आवेदकों से वसूली न करें. ज्यादा वसूली की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी.

एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने साइबर कैफे में काम कराने आये आवेदकों से पूछताछ की. पूछा कि आपसे किस काम के लिए कितना पैसा लिया गया? कहीं ज्यादा पैसे तो नहीं लिए गए, इस पर सभी ने निर्धारित शुल्क ही वसूले जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की शिकायतें न मिलें, आवेदक ठगी का शिकार न हों, इसे लेकर साइबर कैफे संचालकों से कहा गया है कि हर काम के लिए परिवहन विभाग का जो निर्धारित शुल्क है वही वसूल किया जाए. उससे ज्यादा न लिया जाए नहीं तो शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा था "शिक्षा का मंदिर", आज पड़ा है वीरान जानिये क्यों?

इस दौरान अधिकारियों ने आरटीओ कार्यालय परिसर के आसपास की सड़क पर अतिक्रमण फैला रहे वाहनों और जाम का कारण बन रहीं गाड़ियों पर भी कार्रवाई की. एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान किया गया. चालान की इस कार्रवाई से अब कम से कम वाहन स्वामियों को यह समझ जरूर आएगा कि परिसर के बाहर सड़क पर गाड़ी न खड़ी करें क्योंकि यही जाम का बड़ा कारण बनती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details