उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 27 लाख का सोना - up news in hindi

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर सोमवार को फिर एक यात्री के पास से 27 लाख 11 हजार रुपये से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया. सोने को कस्टम विभाग अधिकारियों ने जब्त कर लिया.

custom department seized gold worth 27 lakh from lucknow airport
custom department seized gold worth 27 lakh from lucknow airport

By

Published : Oct 18, 2021, 10:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को फिर एक यात्री के पास से 27 लाख 11 हजार रुपये से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया. यह सोना दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए फ्लाई दुबई की उड़ान से एक यात्री लेकर पहुंचा था. पकड़े गए सोने को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब्त कर लिया.



ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 : सोशल मीडिया पर मोर्चा संभालेंगे भाजपा के 50 हजार कार्यकर्ता

एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को दुबई से अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे स्पाइस जेट विमान (एफ जेड-433) से उतरे यात्रियों की जांच की जा रही थी. तभी एक यात्री के पास 553.300 ग्राम सोना बरामद किया गया. बरामद सोने की कुल कीमत 27 लाख 11 हजार रुपये है. यात्री ने सोने को कार्टन की प्लाई में छिपाया था. स्कैन करते समय सोने का पता चला.

ये भी पढ़े- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कामगारों में पैठ बनाने के लिए कांग्रेस की सिविक और सोशल आउटरीच टीम सक्रिय

यात्री इस सोने को बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छिपे यहां लाया था. पकड़े गए सोने के बाबत यात्री से पूछताछ करने पर वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सका. फिलहाल बरामद सोने को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में वकील की गोली मारकर हत्या, प्रियंका व अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना


लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्कर, बिना सीमा शुल्क चुकाए लगातार सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. कस्टम विभाग की सतर्कता से कई पकड़े भी जा रहे हैं. इसके बाद भी तस्कर अपनी हरकतों से क्यों बाज नहीं आ रहे हैं. कहीं न कहीं यह सवाल लोगों के मन में शंका पैदा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- मुफलिसी ने सगीर अहमद को पहुंचाया था जम्मू-कश्मीर, बेटियां बोलीं- सेना ले अब्बा की मौत का बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details