लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई परेड में यूपी की झांकी 'ओडीओपी और काशी विश्वनाथ धाम' को प्रथम पुरस्कार मिला था. झांकी का यह विषय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाया था. बुधवार को पुरस्कार में मिली ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोक भवन में सौंपा गया.
पुरस्कार में मिली ट्रॉफी सौंपते अधिकारी
मुख्यमंत्री को यह पुरस्कार मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद तथा सूचना निदेशक शिशिर ने सौंपा. यह झांकी राज्य के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने पेश की थी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी का विरोध न करें मुसलमान, सपा को छोड़कर दूसरे विकल्पों पर करें विचार: शहाबुद्दीन रिज़वी
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने से हमारे जनपदों के विशिष्ट उत्पादों के साथ-साथ राज्य में सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. परेड के दौरान झांकी पर 'काशी का गौरव लौटा जब खुला भव्य गलियारा, विश्वनाथ से मिलकर पुलकित है गंगा की धारा' गीत गाया गया था. गीतकार वीरेन्द्र वत्स के शब्दों को राजेश सोनी ने संगीत दिया था और इसे मनीष शर्मा ने गाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप