उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

CUET 2022 : आवेदन में यूपी के छात्र सबसे आगे, विशेषज्ञों से जानिए इस प्रवेश परीक्षा में सफलता का मंत्र - etv bharat up news

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आवेदन 22 मई तक लिए जाने हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है.

etv bharat
यूपी CUET 2022

By

Published : May 9, 2022, 6:37 PM IST

लखनऊ: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आवेदन 22 मई तक लिए जाने हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है. इसके माध्यम से देश के 44 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ 72 अन्य विश्वविद्यालयों में दाखिले लिए जाएंगे. ETV Bharat ने लखनऊ के विशेषज्ञों से बात कर इस प्रवेश परीक्षा में सफलता के मंत्र जाने.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 में शामिल होने के लिए अभी तक देश भर के 5 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने आवेदन किए हैं. आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 22 मई कर दिया गया है. ऐसे में इस संख्या के 10 लाख तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है. अब तक के आंकड़ों पर भरोसा करें तो उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं की ओर से सबसे ज्यादा आवेदन किए गए हैं. यूपी की यह संख्या करीब 80,000 बताई जा रही है. इसके बाद दिल्ली से करीब 47000 और, बिहार व हरियाणा से 17-17 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं.

विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह ने दी यह जानकारी
यह भी पढ़े-इस बार नहीं होगा CUCET, बीबीएयू खुद लेगा प्रवेश परीक्षाजानिए कैसा होगा पेपर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET- UG) के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले लिए जाने हैं. Fundamakers संस्था के संचालक और विशेषज्ञ सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सिर्फ केंद्रीय विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि कई अन्य विश्वविद्यालयों ने भी इसी प्रवेश परीक्षा के स्कूल के माध्यम से दाखिले लेने का फैसला लिया है.

इस प्रवेश परीक्षा के पेपर को दो भागों में विभाजित किया गया हैं. स्लॉट वन और स्लॉट टू. स्लॉट टू में 3 डोमेन की परीक्षाएं हैं और स्लॉट वन में दो डोमेन की परीक्षाएं हैं. उदाहरण के रूप में अगर बच्चा बीएससी में दाखिला लेना चाहता है तो, मैथ्स फिजिक्स केमिस्ट्री जो विषय पढ़े हैं वही डोमिन लेगा और जो 12वीं में पड़ा है उसी का पेपर होगा. सब्जेक्ट या डोमेन में कोई समस्या नहीं आएगी.असली कंपटीशन जनरल अवेयरनेस के सेक्शन है. बोर्ड के बाद छात्रों को करीब 2 महीने का समय मिलेगा.

छात्र-छात्राएं रिजनिंग, अंग्रेजी और जनरल नॉलेज की तैयारी छात्र शुरू कर दें. रिजनिंग में कुछ कॉमन चैप्टर है,जिसमें ब्लड रिलेशन, वर्बल रीजनिंग है छात्र इसे अपने स्तर पर तैयार कर ले. गणित के लिए कक्षा 6 से 10 तक के टॉपिक्स जैसे परसेंटेज, सामान्य जोमेट्री, अलजेब्रा समेत अन्य कि अपने स्तर पर तैयारी करें. सबसे जरूरी होगा कि साथ ही साथ कम से कम 8 से 10 मॉक टेस्ट जरूर करें.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details