लखनऊ : राजधानी के लोकबंधु अस्पताल (Lokbandhu Hospital) में भारी संख्या में मरीज पहुंचते हैं. भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने तीन बड़े निर्णय लिए हैं. जल्द ही यहां पर सीटी स्कैन की व्यवस्था उपलब्ध होगी. इसके अलावा ब्लड बैंक को लेकर कार्य प्रगति पर है. साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विभाग के पास ही पैथोलॉजी की जा रही है. पीडियाट्रिक विंग भी निर्माणाधीन है. दिसंबर तक यह सभी कार्य पूरे हो जाएंगे. इन विभागों के संचालन से अस्पताल परिसर में कम भीड़ होगी.
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल में कार्य प्रगति पर चल रहा है. काफी समस्याएं हो रही थीं, क्योंकि इस समय मरीजों की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. जहां 500 मरीज आते थे, अब दो हजार रोजाना मरीज आ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने तीन बड़े निर्णय लिए हैं. इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी. प्रदेश के अन्य जिले से मरीज यहां पर इलाज के लिए आते हैं कई बार होता है कि अस्पताल में ब्लड बैंक नहीं है. जिसके चलते मरीज को अन्य बड़े संस्थान में रेफर किया जाता है. ब्लड बैंक के साथ ही कई अन्य सुविधाएं बढ़ाने पर भी काम तेजी से चल रहा है. हाल में ही लांड्री, पेशेंट किचन, लिफ्ट, इमरजेंसी आदि की सुविधाओं को बेहतर किया गया है.
उन्होंने बताया कि कई बार यह देखा गया कि गर्भवती महिलाओं को पैथोलॉजी में जांच के लिए घूमकर आना पड़ता था. इस वजह से मरीज के तीमारदारों को काफी दिक्कत होती थी. गर्भवती महिलाओं की सहूलियत को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि महिला रोग विभाग के बगल में ही पैथोलॉजी होगी. इसी के साथ दवा काउंटर को भी बढ़ा दिया गया है. आसानी से वहां जाकर जांच हो जाएगी और साथ ही दवाएं भी उपलब्ध हो जाएंगी. जिसका कार्य प्रगति पर है. दिसंबर महीने तक तैयार हो जाएगी.