लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा बकाया बिजली बिल में सरचार्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिए उपकेंद्र के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए अपने बकाया बिल जमा करने का सुनहरा और अंतिम मौका सरकार द्वारा दिया गया था. रविवार को उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की भीड़ देखने को मिली.
लखनऊ: ओटीएस के अंतिम दिन उपकेंद्र पर उमड़ी उपभोक्ताओं की भीड़
लखनऊ में बकाया बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए रविवार को आखिरी दिन था. उपकेंद्र पर भीड़ उमड़ी लेकिन नेटवर्क की समस्या से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के दर्जनों गांव से 2,540 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण करवाया था.
इस योजना में उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिजली बिल की मूल धनराशि का 30 प्रतिशत देकर 25 मार्च तक पंजीकरण कराना था. शेष बकाया बिल 31 मार्च को जमा करना था. उपखंड अधिकारी दुर्गेश जयसवाल ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए मलिहाबाद उप केंद्र के अंतर्गत करीब 2,540 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण करवाया था.
एसडीओ ने बताया कि ग्रामीण बिजली बिल के साथ कर्जे से छुटकारा पाएंगे. ओटीएस के अंतिम दिन उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उपखंड कार्यालय पर देखने को मिली. कुछ किसान बिल जमा करने से वंचित रह गए जिससे उन्होंने उपखंड अधिकारी से इस योजना को आगे बढ़ाने की भी मांग की.