मुरादाबाद: पखवाड़ा थानाक्षेत्र में एक अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ (mordabad police encounter) हुई. ये अपराधी चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने इस बदमाश को पैर में गोली मार दी. अपराधी की पहचान जफर के रूप में हुई है. जो ठाकुरद्वारा/काशीपुर में पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले में वांछित था. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. जफर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
काशीपुर के कुंडा मुठभेड़ (Kashipur Shootout Case) को लेकर चर्चा में आए खनन माफिया जफर पर मुरादाबाद एडीजी जोन राजकुमार ने शुक्रवार को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था. इसके साथ ही एडीजी ने कहा था कि जफर को शरण देने वाले को भी दोषी माना जाएगा. उसके विरुद्ध अपराधी को संरक्षण देने की धारा में कार्रवाई की जाएगी. जफर की गिरफ्तारी के लिए पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं.
मुरादाबाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें जफर को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थीं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के मद्देनज़र सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. शनिवार सुबह पाकबड़ा थाने की पुलिस वाहनों की चेकिंग कर थी. उस दौरान एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, जब उसने बाइक नहीं रोकी तो पुलिस ने उसका पीछा किया. बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग की.