उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ पुलिस का Crime Maping APP एक क्लिक में बताएगा अपराधियों का खाका - क्राइम मैपिंग एप

राजधानी समेत यूपी के अलग-अलग जिलों में अपराधी नए-नए हाईटेक तरीकों से अपराध कर रहे है. इसी क्रम में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को हाईटेक बनाने के लिए आज Crime and Accident app को लांच किया गया है.

etv bharat
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

By

Published : Apr 13, 2022, 8:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी समेत यूपी के अलग-अलग जिलों में अपराधी नए-नए हाईटेक तरीकों से अपराध कर रहे है. ऐसे में पुलिस के भी सामने अपराधियों के अपराध करने के हाईटेक तरीकों से निपटने के लिए अपनी कार्यप्रणाली में बदलवा करने की बड़ी चुनौती है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को हाईटेक बनाने के लिए आज Crime and Accident app को लांच किया गया. इसके द्वारा क्राइम मैपिंग कर अपराधियों के विवरण, अपराध करने के तरीकों और कौन-कौन से अपराध हुए है, उनकी जानकारी मौजूद रहेगी.

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि लखनऊ पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए क्राइम मैपिंग एप को लांच किया गया है. इसमें शहर के सभी पांच जोन के अंतर्गत आने वाले थानों में कितने अपराध दर्ज किए गए हैं, क्या अपराध हुआ है, कितने प्रकार के अपराध हुए है, कोई अपराधी किस श्रेणी का अपराध करता है, ये तमाम जानकारी इस एप्प में मौजूद होगी. इससे लखनऊ में कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. उन्हें पकड़ने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ पुलिस को बदमाश दे रहे चुनौती, बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं

यही नहीं क्राइम मैपिंग एप में सड़क दुर्घटनाओं से भी जुड़ी जानकारी होंगी जिसमें किस थाने में कहां अधिक सड़क दुर्घटना होती हैं, अधिक दुर्घटनाओं वाला इलाका किन थानों के अंतर्गत आता है. इसकी जानकारी एप में मौजूद रहेगी.

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, एक एप्प में विभिन्न श्रेणी के अपराध और अपराधियों का विवरण मौजूद रहने से पुलिस अधिकारियों को एक साथ एक ही जगह सभी जानकारी मिल पाएंगी ताकि जब भी कोई नया अपराध होता है तो पिछले दिनों हुए उसी तरह के अपराधों से मेल कर अपराधियों तक पहुंचा जा सकेगा. यही नहीं, अपराधियों का विवरण एप में पहले से ही मौजूद रहने से एक क्लिक में अपराधियों की लोकेशन भी पता की जा सकेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details