उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

UP Corona Update: यूपी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 300 के पार - प्रदेश में कोविड आंकड़ा

प्रदेश में कोविड का आंकड़ा 300 के पार हो गया है. बुधवार को 24 घंटे में 86 हजार से अधिक टेस्ट किए गए है. जिसमें 318 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 1645 पहुंच गई है.

प्रदेश में कोविड का आंकड़ा 300 के पार
प्रदेश में कोविड का आंकड़ा 300 के पार

By

Published : Jun 15, 2022, 5:57 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मरीज एक बार फिर से करने लगे हैं. बुधवार को यह आंकड़ा 300 के पार हो गया. बीते 24 घंटों में 86 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 318 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. 178 मरीज ठीक हो कर घर वापस लौटे हैं. बीते मंगलवार को 286 नए संक्रमित मरीज मिले थे और 164 मरीज ठीक हो कर घर वापस गए थे. वर्तमान में सक्रिय केसों की संख्या 1645 पहुंच गई है.



0.23 फीसदी पॉजिटिविटी दर
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है. उल्लेखनीय है कि 11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है.15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक मिल चुकी है, इसी प्रकार, 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है. 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है. बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारें में आमजन को जागरूक किया जाएगा. 12-18 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरी डोज देने में तेजी की जरूरत है.

यह भी पढ़ें-यूपी में अब 16 जिले कोरोना मुक्त, राज्य में सुबह 79 नए केस मिले

बता दें कि राज्य में जनवरी की शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं, अब 1212 एक्टिव केस हो गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं तो 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. साथ ही 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं. इसके अलावा कुल 32 करोड़ 23 लाख से अधिक को डोज लग चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details