उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सहारनपुर में राजस्व चोरी का मामला, पुलिस को शराब कंपनी के निदेशक प्रणय अनेजा की रिमांड मिली - उत्तर प्रदेश समाचार

पुलिस को मिली शराब कंपनी के निदेशक प्रणय अनेजा की रिमांड. सहारनपुर में राजस्व चोरी का मामला. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज मनोज पांडेय ने दिया आदेश.

सहारनपुर में राजस्व चोरी का मामला
सहारनपुर में राजस्व चोरी का मामला

By

Published : Dec 6, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊ:भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के विशेष जज मनोज पांडेय ने एक ही बिल्टी पर दो बार शराब लदी गाड़ी ले जाने व इस प्रकार 35 करोड़ रुपये की राजस्व चोरी के एक मामले निरुद्ध शराब कम्पनी के निदेशक प्रणय अनेजा का 55 घंटे के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया है. इसकी कस्टडी रिमांड की अवधि 7 दिसंबर की सुबह नौ बजे से शुरु होकर 9 दिसंबर की सांय चार बजे खत्म होगी. उन्होंने यह आदेश इस मामले के विवेचक व एसआईटी के इंसपेक्टर मनोज कुमार तिवारी की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है.


एसआईटी के वकील ओम प्रकाश राय ने अर्जी पर बहस करते हुए मुल्जिम का चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था. उनका कहना था कि मुल्जिम सहारनपुर के टपरी में देशी शराब बनाने वाली कम्पनी सीसीएल का सपरिवार शेयर होल्डर है. उसकी देखरेख में ही अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था, जिसका विवरण उसके लैपटाप, मोबाइल, रजिस्टर व डायरी में दर्ज है.

उसने इन सभी चीजों को ऐसे स्थान पर छिपा कर रखा है, जिसे उसके अलावा कोई दूसरा नहीं निकाल सकता. मुल्जिम ने अपने बयान में कहा है कि वह सहारनपुर चलकर इन सभी समानों को बरामद करा सकता है. चूंकि यह सभी वस्तुएं प्रबलतम साक्ष्य हैं, इसलिए इनकी बरामदगी आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- जानिए गुरुकुल से संस्कृत शिक्षा लेकर IPS बने डीके ठाकुर कैसे कर रहे हैं अपराध नियंत्रण के लिए काम



चार मार्च, 2021 को इस मामले की एफआईआर सहायक आबकारी आयुक्त मो. आरिफ ने सहारनपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी गई. मुल्जिम पर फर्जी बार कोड से एक ही बिल्टी पर शराब फैक्टरी से दो बार शराब लदी गाड़ी निकालने का आरोप है. इसे जिले के विभिन्न आबकारी गोदाम में पहुंचाया जाता था. फिर उसे गोदाम मालिक बेच देते थे. सहारनपुर में राजस्व चोरी का मामला सामने आने के बाद 26 नवंबर को मुल्जिम प्रणय ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details