लखीमपुर खीरी: तिकुनिया हिंसा मामले में एक आरोपी को सीजेएम अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के रिश्तेदार को एसआईटी ने किसानों पर थार चढ़ाने के मामले में 14वां आरोपी बनाया था. वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) एसपी यादव ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चिंता राम ने सोमवार को वीरेंद्र कुमार शुक्ला को जमानत दे दी. उनको अदालत ने 20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है.
लखीमपुर हिंसा मामले में किसानों पर थार चढ़ने के आरोप में जेल में बंद 13 आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीजेएम अदालत में पेशी हुई. इस मामले में अगली सुनवाई 20 जनवरी को होगी. लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को चार किसानों और एक पत्रकार की थार चढ़ाकर हत्या हुई थी. इस केस (एफआईआर संख्या 219) में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के रिश्तेदार वीरेंद्र कुमार शुक्ला 14वें आरोपी हैं.
वीरेंद्र कुमार शुक्ला का नाम 3 जनवरी को तब सामने आया, जब पुलिस ने एफआईआर संख्या 219 में अपनी चार्जशीट दायर की. वीरेंद्र कुमार शुक्ला पर आईपीसी की धारा 201 (सबूत गायब करने) का आरोप लगाया गया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने चार्जशीट स्वीकार करते हुए 10 जनवरी को वीरेंद्र कुमार शुक्ला को कोर्ट में तलब किया था.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में प्रेमी युगल का कंकाल मिलने से हड़कंप