उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

डॉ. वाईएस सचान की जेल में मौत का मामला -सीबीआई की आत्महत्या की थ्योरी कोर्ट ने नहीं की स्वीकार - cbi theory of suicide

डॉ. वाईएस सचान की आत्महत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात साफ तौर पर कही गई थी कि मृतक को आठ चोटें धारदार हथियार से पहुंचाई गई थीं और गले पर लिगेचर मार्क था.

etv bharat
लखनऊ कोर्ट

By

Published : Jul 12, 2022, 9:45 PM IST

लखनऊ: डॉ. वाईएस सचान की आत्महत्या के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात साफ तौर पर कही गई थी कि मृतक को आठ चोटें धारदार हथियार से पहुंचाई गई थीं और गले पर लिगेचर मार्क था. बावजूद इसके सीबीआई ने मामले को आत्महत्या करार देते हुए, एक नहीं बल्कि दो-दो बार क्लोजर रिपोर्ट लगा दी. हालांकि अब कोर्ट ने सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए तत्कालीन जेल अफसरों के साथ ही पुलिस महकमे के भी तत्कालीन आला अफसरों को तलब कर लिया है. यह आदेश विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने डॉ. सचान की पत्नी मालती सचान के प्रोटेस्ट प्रार्थना पत्र पर दिया.

इन्हें किया गया है तलब
कोर्ट ने इस मामले में आईपीसी की धरा 302 और 120-बी के तहत अपना पक्ष रखने के लिए तत्कालीन डीजीपी करमवीर सिंह, एडिशनल डीजीपी वीके गुप्ता और आईजी जोन लखनऊ सुबेह कुमार सिंह समेत लखनऊ जेल के तत्कालीन जेलर बीएस मुकुंद, डिप्टी जेलर सुनील कुमार सिंह, प्रधान बंदीरक्षक बाबू राम दूबे और बंदीरक्षक पहींद्र सिंह को हाजिर होने का आदेश दिया है.


सीबीआई की आत्महत्या वाली थ्योरी की डॉक्टरों ने उड़ाई धज्जियां
डॉ. सचान के शरीर का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. सुनील कुमार सिंह और डॉ. शैलेश कुमार श्रीवास्तव ने कोर्ट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 202 के तहत दिए बयान में बताया कि मृतक के धरीर पर आठ चोटें थीं, जो धारदार हथियार से पहुंचाई गई थीं. साथ ही गले पर एक लिगेचर मार्क भी था. यह लिगेचर मार्क मरने के बाद का था.

डॉक्टरों ने कोर्ट के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता. कहा गया है कि कोई भी आत्महत्या करने वाला व्यक्ति सामान्यतः इतनी चोटें नहीं कारित कर सकता. यह भी बयान दिया है कि शरीर पर आई चोटें दाढी बनाने वाले ब्लेड से आना सम्भव नहीं है, बल्कि इन चोटों को पहुंचाने के लिए अत्यधिक बल का भी प्रयोग किया गया है. डॉक्टरों ने भी यह भी बयान दिया है कि मृतक के दाहिने और बाएं दोनों हाथों की कलाईयों की नसों को काटा गया है. आत्महत्या करने वाला बारी-बारी अपने दोनों हाथों की नसों को नहीं काट सकता.

इसे भी पढ़ेंःलेटर पैड व मोहर के गलत इस्तेमाल मामले में आजम खान हुए हाजिर, 19 जुलाई को तय होगा आरोप

क्या है मामला
22 जून 2022 को डॉ. वाईएस सचान की संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ जेल में मौत हुई थी. डॉ. सचान एनआरएचएम घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में थे. 26 जून, 2011 को उनकी मौत की एफआईआर थाना गोसाइगंज में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुई थी. इसके बाद डॉ. सचान की मौत की न्यायिक जांच शुरु हुई. 11 जुलाई 2011 को न्यायिक जांच रिपोर्ट में डॉ. सचान की मौत को हत्या करार दिया गया.

14 जुलाई 2011 को हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. 27 सितंबर 2012 को सीबीआई ने जांच के बाद डॉ. सचान की मौत को आत्महत्या करार देते हुए अंतिम रिपोर्ट दाखिल किया. मालती सचान ने सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट को प्रोटेस्ट अर्जी के माध्यम से चुनौती दी. विशेष अदालत ने उनकी अर्जी स्वीकार करते हुए सीबीआई को अतिरिक्त कार्रवाई का आदेश दिया.

नौ अगस्त 2017 को सीबीआई ने फिर से अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दिया. 19 नवंबर 2019 को विशेष अदालत ने इसे भी खारिज कर दिया और मालती सचान की अर्जी को परिवाद के रुप में दर्ज कर लिया. मालती सचान ने कोर्ट में न्यायिक जांच रिपोर्ट के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मेडिकल एक्सपर्ट ओपिनयन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टरों के बयान के साथ ही सीबीआई द्वारा दर्ज बयानों का भी हवाला दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details