लखनऊ : कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर पड़ा है. कोविड के चलते सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड पर चलीं. ऑफलाइन मोड पर क्लास शुरू होते ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गईं. जिसके बाद स्टूडेंट्स के कहने पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने कोर्स पूरा कराने के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस शुरू कर दी है. प्रोफेसरों का कहना है कि 20 जून तक कोर्स पूरे हो जाएंगे. केकेसी, एपी सेन महाविद्यालय, अवध डिग्री कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय में भी एक्स्ट्रा क्लासेस चल रही हैं. वैसे तो कई कोर्स कंपलीट भी हो चुके हैं, लेकिन कुछ प्रोफेशनल कोर्स बचे हैं उनको पूरा कराया जा रहा है.
वहीं, नवयुग कन्या महाविद्यालय की दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने बताया कि वर्तमान में वह खुद बच्चों की क्लास ले रही हैं. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. घर रहकर भले ही क्लासेस ऑनलाइन चली हों, लेकिन उतनी अच्छी पढ़ाई नहीं हो पाती. बच्चों के कहने पर ही विश्वविद्यालय की ओर से यह निर्णय लिया गया है. इससे बच्चे भी खुश हैं. साथ ही जो स्टूडेंट क्लास करना चाहते हैं वह कर सकते हैं. बहुत से कोर्स कंप्लीट हो चुके हैं, सिर्फ कुछ ही रह गए हैं. इसमें दर्शनशास्त्र, फीजिक्स, मनोविज्ञान और जीवविज्ञान की क्लासेज चल रही हैं.
केकेसी प्रिंसिपल डॉ. मीता साह ने बताया कि हमारे कॉलेज में कई कोर्स की परीक्षा खत्म हो चुकी है. कई की परीक्षाएं चल रही हैं. जबकि कुछ कोर्स की क्लासेस चल रही हैं. इसमें ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स हैं. आधे से अधिक स्टूडेंट्स क्लासेज के लिए आ रहे हैं. कोरोना काल में बहुत सारे कोर्स कंप्लीट नहीं हो पाए हैं. यह 25 जून तक पूरे हो जाएंगे.
एपी सेन गर्ल्स महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. रचना श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से हर वर्ग के स्टूडेंट्स पढ़ाई करने में सक्षम नहीं थे. बहुत सारे स्टूडेंट जिनके पास मोबाइल नहीं थी. जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं थी. उनका कोर्स पूरा नहीं हो पाया. यही कारण है कि इस समय ऑफलाइन क्लासेस चल रही हैं.