उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोविड के कारण पूरा नहीं हुआ सिलेबस, अब छुट्टियों में चल रहीं क्लासेज - professional course

लखनऊ विश्वविद्यालय में इन दिनों एक्स्ट्रा क्लासेस चल रही है. यह क्लासेस स्टूडेंट्स के कहने पर चलाई जा रही हैं. कोरोना काल में ऑनलाइन मोड पर क्लास चलने व गर्मी की छुट्टी की वजह से कोर्स कंप्लीट नहीं हो पाया है. जिसके बाद कुछ प्रोफेशनल कोर्स को पूरा कराया जा रहा है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 10, 2022, 7:13 PM IST

लखनऊ : कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर पड़ा है. कोविड के चलते सभी क्लासेज ऑनलाइन मोड पर चलीं. ऑफलाइन मोड पर क्लास शुरू होते ही गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गईं. जिसके बाद स्टूडेंट्स के कहने पर लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने कोर्स पूरा कराने के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस शुरू कर दी है. प्रोफेसरों का कहना है कि 20 जून तक कोर्स पूरे हो जाएंगे. केकेसी, एपी सेन महाविद्यालय, अवध डिग्री कॉलेज और नवयुग कन्या महाविद्यालय में भी एक्स्ट्रा क्लासेस चल रही हैं. वैसे तो कई कोर्स कंपलीट भी हो चुके हैं, लेकिन कुछ प्रोफेशनल कोर्स बचे हैं उनको पूरा कराया जा रहा है.

जानकारी देतीं संवाददाता अपर्णा शुक्ला
लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि कुछ कोर्स पूरे नहीं हुए हैं इसलिए छुट्टियों में क्लासेस दी जा रही है. इसमें स्टूडेंट्स आने के लिए बाध्य नहीं हैं. एक्स्ट्रा क्लासेस स्टूडेंट्स के ही कहने पर शुरू की गईं हैं. इसमें विवि के प्रोफेसरों ने पूरा साथ दिया है. उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट विभाग में 11 जून, फिजिक्स में 20 जून तक ऑफलाइन क्लासेज चलेंगी. प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि सहायक प्रोफेसर के घोषित परिणामों में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने सफलता का सिलसिला जारी रखा है. विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से सोनम रावत, जितेंद्र कुमार पटेल, स्मिता वर्मा और छात्र विनय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित हुए हैं. इससे पहले 14 और स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास की थी.

वहीं, नवयुग कन्या महाविद्यालय की दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने बताया कि वर्तमान में वह खुद बच्चों की क्लास ले रही हैं. कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. घर रहकर भले ही क्लासेस ऑनलाइन चली हों, लेकिन उतनी अच्छी पढ़ाई नहीं हो पाती. बच्चों के कहने पर ही विश्वविद्यालय की ओर से यह निर्णय लिया गया है. इससे बच्चे भी खुश हैं. साथ ही जो स्टूडेंट क्लास करना चाहते हैं वह कर सकते हैं. बहुत से कोर्स कंप्लीट हो चुके हैं, सिर्फ कुछ ही रह गए हैं. इसमें दर्शनशास्त्र, फीजिक्स, मनोविज्ञान और जीवविज्ञान की क्लासेज चल रही हैं.

केकेसी प्रिंसिपल डॉ. मीता साह ने बताया कि हमारे कॉलेज में कई कोर्स की परीक्षा खत्म हो चुकी है. कई की परीक्षाएं चल रही हैं. जबकि कुछ कोर्स की क्लासेस चल रही हैं. इसमें ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स हैं. आधे से अधिक स्टूडेंट्स क्लासेज के लिए आ रहे हैं. कोरोना काल में बहुत सारे कोर्स कंप्लीट नहीं हो पाए हैं. यह 25 जून तक पूरे हो जाएंगे.

एपी सेन गर्ल्स महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. रचना श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन माध्यम से हर वर्ग के स्टूडेंट्स पढ़ाई करने में सक्षम नहीं थे. बहुत सारे स्टूडेंट जिनके पास मोबाइल नहीं थी. जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं थी. उनका कोर्स पूरा नहीं हो पाया. यही कारण है कि इस समय ऑफलाइन क्लासेस चल रही हैं.

ये भी पढ़ें : कुलपति ने जारी किया आदेश, माननीय को बुलाने से पहले लेनी होगी इजाजत


लखनऊ विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हमारी क्लासेस चलती है. इस समय गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है और गर्मी की छुट्टी भी चल रही है, इसलिए हमारे प्रोफेसरों ने सुबह का समय तय किया है. जिससे दोपहर बाद हम स्टूडेंट फ्री हो जाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details