उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षकों के 6000 पदों पर आज से काउंसलिंग शुरू, इन बातों का रखें ध्यान - बेसिक शिक्षा विभाग

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में चयनित उम्मदवारों के लिए खुशखबरी है. इन उम्मीदवारों को 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी करने जा रही है. वहीं सोमवार को चयनित शिक्षकों (Assistant Teacher) के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन व जांच शुरू होगी. सरकार के निर्देश पर यूपी के परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

शिक्षकों के 6000 पदों पर आज से काउंसलिंग शुरू
शिक्षकों के 6000 पदों पर आज से काउंसलिंग शुरू

By

Published : Jun 28, 2021, 7:39 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में चल रही 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो रही है. करीब 6000 पद खाली पड़े हुए हैं. जिनके लिए भर्ती कराई जा रही है. बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही मेरिट सूची जारी कर दी गई है. इसके आधार पर सोमवार सुबह 10 बजे तक अभ्यर्थियों को संबंधित जिलों में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

28 से 29 जून के मध्‍य अभ्‍यर्थियों के अभिलेखों की जांच की जाएगी और 30 जून को चयनित अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. अभ्‍यर्थियों को सत्‍यापन के दिन अपने सभी आवश्‍यक दस्‍तावेजों के साथ सुबह दस बजे निर्धारित काउंसलिंग सेंटर पर लेकर पहुंचना होगा. 69 हजार सहायक अध्‍यापकों की भर्ती के दौरान अनुसूचित जनजाति के पद खाली रह गए थे.

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में रिक्‍त करीब 6 हजार सहायक अध्‍यापकों के पदों पर एनआईसी के ऑनलाइन साफ्टवेयर के जरिए शिक्षकों के चयन व जनपद आवंटन सूची जारी कर दी गई है. 69 हजार शिक्षक भर्ती में सामान्‍य श्रेणी व अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित पद खाली रह गए थे, जिन पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है.

यह है रिक्त पदों की स्थिति

  • 6696 पदों में अनारक्षित श्रेणी के 2833 पद हैं.
  • 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में शामिल हैं.
  • एसटी के रिक्त 1133 पदों को एसटी से भरा गया है.
  • एसटी के रिक्त 1128 एवं अनुसूचित जनजाति के 1164 कुल 2292 पद पर एसटी का चयन किया गया है.
  • 6696 पदों में 2425 पद महिला, 13 शिक्षामित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थी चुने गए हैं.


    यह है काउंसलिंग का कार्यक्रम
  • 28 और 29 जून को संबंधित जिलों में काउंसलिंग होगी.
  • 30 जून को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.


    काउंसलिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
  • बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक काउंसलिंग चलेगी.
  • अगर अस्पताल में भर्ती हैं, गर्भवती हैं अथवा किसी अन्य कारण से काउंसिलिंग में हिस्सा नहीं ले सकते तो उसकी सूचना संबंधित बीएसए को देनी होगी.
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को शैक्षणिक अभिलेख व अन्य प्रपत्र दो सेट में स्वप्रमाणित कर साथ ले जाना होगा.
  • चार पासपोर्ट साइज फोटो, सचिव उप्र बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से निर्धारित आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट भी जमा करना होगा. अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क के ड्राफ्ट, सभी अंकपत्र,प्रमाणपत्र की मूल प्रति व उनकी छाया कापी दो सेट में, चार पासपोर्ट साइज फोटो, चार सादे लिफाफे पंजीकृत डाक टिकट लगे हुए, निर्धारित प्रारूप पर 100 रुपये का नोटरी शपथपत्र भी लाना होगा.

    यह आपत्ति उठा रहे अभ्यर्थी
  • सरकार ने तीसरे चरण की सूची जारी कर दी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन के समय हुई मामूली त्रुटियों के चलते उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है. जबकि वह इस भर्ती के लिए आवश्यक सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि उनके आवेदनों में सुधार कर दोबारा से प्रक्रिया में शामिल किया जाए.
  • अभ्यर्थियों का कहना है कि पुनर्मूल्यांकन में 103 लोग उत्तीर्ण घोषित हुए, जिनका रिजल्ट याचिका 6420 /2019 नरेंद्र कुमार चतुर्वेदी बनाम अन्य के आदेश के आधार पर रिजल्ट घोषित हुआ. इसमें कहा गया था कि रिजल्ट देने के 4 सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र दिया जाना चाहिए जो कि अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई, जबकि रिजल्ट 18 सितंबर 2020 को आया 4 सप्ताह कब के पूरे हो गए सरकार ने इसमें खुद हलफनामा भी दिया था. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details