उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जानिए...बीबीएयू में किस कोर्स के लिए कब होगी काउंसलिंग - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्र 2020-2021 में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. जानिए किस कोर्स के लिए कब होगी काउंसलिंग.

bbu lucknow
बीबीएयू लखनऊ

By

Published : Nov 8, 2020, 10:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सभी विभागों की ओर से काउंसलिंग का दौर जारी है. सत्र 2020-21 के दाखिले की प्रक्रिया कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई जा रही है, जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन तथा ऑफ लाइन दोनों तरीके से काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है. यह जानकारी विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डाॅ.रचना गंगवार ने दी.


बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विवि की प्रवक्ता डाॅ.रचना गंगवार के मुताबिक, अधिकतर विषयों में एडमिशन की प्रकिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब बचे हुए विषयों की काउंसलिंग 17 नवंबर तक संपन्न हो जाएगी. उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग स्नातक के साथ एमफिल मैनेजमेंट और पीएचडी मैनेजमेंट के अलावा एमफिल हिंदी में प्रवेश के लिए छात्रों की काउंसलिंग होगी.

इसके साथ डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी में एमफिल के छात्रों की काउंसलिंग के अलावा एमएससी केमिस्ट्री की वेटिंग लिस्ट और पेड सीट, एमएससी स्टैटिसटिक्स वेटिंग लिस्ट और पेड सीट और एमफिल एजुकेशन की काउंसलिंग होगी. सभी विषयों की काउंसलिंग सुबह 9:30 बजे और दोपहर 01:00 बजे तक होगी.

वहीं 10 नवंबर को पीएचडी, एमफिल स्टेटिस्टिक्स, पीएचडी हॉर्टिकल्चर, पीएचडी कंप्यूटर साइंस, पीएचडी एजुकेशन, पीएचडी सोशियोलॉजी, पीएचडी लॉ, एलएलएम लॉ पेड सीट और वन ईयर एलएलबी की काउंसलिंग कराई जाएगी, जबकि 11 नवंबर को एमएससी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस की वेटिंग लिस्ट स्टूडेंट्स व एमएससी एजी. हॉर्टिकल्चर की पेड सीट की काउंसलिंग संपन्न होगी. पीएचडी हिंदी की कॉउंसलिंग 17 नवम्बर को होगी.

इन विषयों की काउंसलिंग प्रकिया पूरी
प्रवक्ता डाॅ. रचना गंगवार ने बताया कि विवि में 31 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रकिया शुरू हो चुकी है. बीए में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, बीएससी जियोलॉजी, इंटीग्रेटेड बीएससी एमएससी, बीटेक, बीवॉक, बीबीए, एलएलबी, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के एमफिल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की एमए, एमफिल और पीएचडी समेत अन्य विषयों की काउंसलिंग सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details