लखनऊ : आज के दौर में फिट पर्सनालिटी हर किसी को चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री में या तो सेलिब्रिटी एक्सरसाइज, जिम, योगा करते हैं या फिर खुद को अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी बनाने के लिए सर्जरी करवाते हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सर्जरी विभाग के सीनियर डॉ. बृजेश बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति अपने शरीर के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव करना चाहता है तो वह कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेता है.
डॉक्टर बृजेश बताते हैं कि इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी आम बात हो गई है. किसी को अपने शरीर का कोई हिस्सा पसंद नहीं आता है तो वह उसमें सुधार करवाता है. हमारे विभाग में जब कोई व्यक्ति वजन कम कराने के लिए आता है तो सबसे पहले हम उस व्यक्ति की हाइट और वजन को देखते हैं, मेज़रमेंट करते हैं. व्यक्ति की हाइट के अनुसार उसका वेट होना चाहिए. अगर हाइट के मुताबिक आपका वेट अधिक जा रहा है तो यह फायदेमंद नहीं होता है. इसके चलते तमाम रोगों से लोग ग्रसित होने लगते हैं. अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा मोटा है उसकी हाइट के अनुसार उसका वजन दो गुना है.
उसे चलने फिरने में एक्सरसाइज करने में, योगा करने में या उठने में समस्या है तो उसको सलाह दिया जाता है कि वह बेरियाट्रिक सर्जरी करवाएं. वही जो उससे कम वजन वाले व्यक्ति होते हैं जिन्हें अपने शरीर के किसी हिस्से का फैट कम करना है. वह योगा करते हैं, एक्सरसाइज करते हैं, बॉडी को फिट रखे हैं लेकिन फिर भी बॉडी के किसी पार्ट में फैट जमा है. वह कम नहीं हो रहा है तो उनके लिए लिपोसक्शन सर्जरी की सलाह देते हैं.
बैरिएट्रिक सर्जरी :डॉ. बृजेश ने बताया कि बैरिएट्रिक सर्जरी पेट के आकार को कम कर देती है. इससे कम खाने से ही पेट भरने लग जाता है. बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद, जीवनशैली में बदलाव लाना बहुत जरूरी हो जाता है. इसमें स्वास्थ्यवर्धक भोजन का सेवन किया जाना चाहिए. एक संतुलित जीवनशैली अपनाई जानी चाहिए. वैसे और कोई खास सावधानी बरतने की जरुरत नहीं है लेकिन बस एक बात दिमाग में रखने की जरूरत है. वह है व्यायाम व स्वास्थ्यवर्धक जीवन यापन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना.