उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस के डेल्टा और कप्पा वैरिएंट मिले, बढ़ सकती हैं मुश्किलें - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट कप्पा के मिलने की भी पुष्टि हो गई है. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं. जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के मुताबिक 107 सैंपल में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट और 2 सैंपल में कप्पा वैरिएंट मिला है.

kappa variant
kappa variant

By

Published : Jul 10, 2021, 7:26 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की तरफ से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर प्रदेश में कोरोना वायरस का डेल्टा और कप्पा वैरिएंट मिलने की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है कि बीते दिनों KGMU, लखनऊ में 109 सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के मुताबिक 107 सैंपल में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट तथा 2 सैंपल में कप्पा वैरिएंट मिले हैं. अभी ये आंकड़ा ज्यादा बड़ा नहीं दिख रहा है, लेकिन शुरुआती संकेतों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ा दी है. जानकारों के मुताबिक डेल्टा वैरिएंट ना केवल अधिक खतरनाक है, बल्कि ज्यादा तेजी से फैलता है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में काफी कमी आयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. आने वाले दिनों में और सुधार होने की उम्मीद आलाधिकारी कर रहे हैं. लेकिन इस उम्मीद के बीच एक चिंता बढ़ा देने वाली जानकारी भी सामने आई है. देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं अब राज्य में कोरोना के नए वैरिएंट कप्पा के मिलने की भी पुष्टि हुई है.

यूपी में 109 में 107 सैंपल में डेल्टा और 2 में कप्पा वैरिएंट की पुष्टि दिखती है कि राज्य में कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. ऐसे हालात में किसी भी स्तर पर लापरवाही महंगी पड़ सकती है. सीएम योगी ने भी कोरोना की तीसरी से निपटने के लिए ज़रूरी निर्देश दिए हैं. राज्य में लगातार लाखों लोगों कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन के मामले में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. ऑक्सीजन सप्लाई के साथ, इस बार जीनोम सीक्वेंसिंग लैब पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में बड़े स्तर पर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए और लैब खोली जा सकती हैं. अब देखना है कि कोरोना के डेल्टा और कप्पा वैरिएंट से निपटने का योगी सरकार का प्लान कितना कारगर साबित होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details