लखनऊ: प्रदेश में मंगलवार को कुल 79,320 सैम्पल की जांच की गयी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 487 नए मामले सामने आये. साथ ही 376 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. वहीं बीते सोमवार को प्रदेश में 70,626 सैम्पल की जांच की गई थी. जिसमें कोरोना संक्रमण के 467 नये मामले आये थे और 180 मरीज डिस्चार्ज हुए थे. प्रदेश में कोरोना के कुल 2,935 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में मंगलवार को 4,60,364 वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,86,902 और दूसरी डोज 14,12,37,945 दी गयी. वहीं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 1,39,00,159 और दूसरी डोज 1,18,78,411 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 79,76,723 और दूसरी डोज 50,70,066 दी गयी. वहीं देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है. प्रदेश के 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94.79% से अधिक वयस्कों को दोनों खुराक लग चुकी है. 15-17 आयु वर्ग के 98.72% किशोरों को पहली और 82.5% को दोनों खुराक लग चुकी है. इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 92% से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज और 52% को दोनों डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें :Petrol Diesel Price Today: क्या बदला पेट्रोल-डीजल का दाम? फटाफट चेक करें यहां