उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी के पांच शहरों में कोरोना ने पकड़ी तेजी, 210 नए मरीज मिले - लखनऊ समाचार हिंदी में

यूपी में कोरोना (coronavirus in up) तेजी से बढ़ रहा है. यहां पांच शहरों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में सोमवार को 210 नए कोरोना मरीज मिले.

etv bharat
coronavirus in up

By

Published : Apr 25, 2022, 4:48 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस (coronavirus in up) हर दिन बढ़ रहा है. इनमें पांच शहर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, आगरा और मेरठ में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 210 नए केस मिले हैं.


पिछले 24 घंटे में 94 हजार 324 से अधिक टेस्ट किए गए. इनमें 210 केस मिले. इनमें सर्वाधिक केस नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ और मेरठ में पाए गए. इस दौरान 132 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए.

ये भी पढ़ें- जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर ध्यान दें अफसर: सीएम योगी


यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 6 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona virus) के 2500 से अधिक नए मामले मिले हैं. दो दिन पहले भी आंकड़ा करीब यही था. इस बीच वैक्सीनेशन का आंकड़ा 187.71 करोड़ को पार कर चुका है. इस समय एक्टिव केस 0.04% हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details