उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में मिला कोरोना पॉजिटिव केस - uttar pradesh police headquarter news

लखनऊ में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश में पुलिस मुख्यालय पर कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमित मरीज सिग्नेचर बिल्डिंग के गेट नंबर 3 पर अपनी सेवाएं दे रहा था. वहीं 112 हेल्पलाइन सेंटर में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है.

lucknow news
उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में मिला कोरोना मामला

By

Published : Jun 18, 2020, 4:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्यालय पर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. यह मरीज सिग्नेचर बिल्डिंग के गेट नंबर 3 पर अपनी सेवाएं दे रहा था. संदिग्ध लगने पर स्वास्थ विभाग ने मरीज का सैंपल लिया था. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह कोरोना संक्रमित पाया गया. सीएमओ कार्यालय की तरफ से सूचना दे दी गई है और एहतियातन सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय में मिला कोरोना मामला

वहींं 112 हेल्पलाइन सेंटर में कार्यरत कर्मचारी भी कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है. यह हेल्पलाइन सेंटर एक प्राइवेट संस्था की ओर से चलाया जाता है. इसके कर्मचारी 112 हेल्पलाइन सेंटर में रोजाना कॉल रिसीव कर लोगों की सहायता करते हैं. अब हेल्पलाइन सेंटर में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद कार्यालय में सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया गया है.

इसके साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से संक्रमित पुलिस कर्मचारी व कॉल सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. जिससे कि समय रहते कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details