उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: नियमों को ताक पर रख किया गया कोरोना मरीजों का इलाज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की किडनी का इलाज किया जा रहा था, जबकि इसकी सूचना जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को नहीं दी गई थी.

corona positive patient
एंबुलेंस.

By

Published : Apr 24, 2020, 6:45 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की तरफ से कई तरह की गाइड लाइन जारी की गई हैं. वहीं राजधानी लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में बीते कई दिनों से दो मरीजों का इलाज चल रहा है. इन दोनों मरीजों का कोरोना सैंपल जांच के लिए एक निजी पैथोलॉजी में भेजा गया था, जिसमें यह दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अस्पताल प्रशासन ने मामले के बारे में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को नहीं दी.

जानकारी देते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक.

जानकारी के अनुसार यह दोनों मरीज चंदन हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराए गए थे, जहां पर इन दोनों मरीजों का किडनी का इलाज चल रहा था और डायलिसिस की जांच की चल रही थी. इसी दौरान दोनों ही मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद इन दोनों ही मरीजों का सैंपल जांच एक निजी पैथोलॉजी द्वारा की गई, जिसमें यह दोनों मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. इन दोनों का इलाज चंदन हॉस्पिटल में ही चल रहा था.

सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक चंदन हॉस्पिटल ने मामले की सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को अभी तक नहीं दी है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गाइड लाइन में कहा गया है कि यदि किसी मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो निजी अस्पताल उस मरीज का इलाज नहीं कर सकता है. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन को तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को मरीज से जुड़ी जानकारी साझा करनी होती है. कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज उस जिले के लेवल वन कोविड-19 अस्पताल में ही किया जाता है.

डायलिसिस यूनिट और आईसीयू यूनिट होगी बंद
कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चंदन हॉस्पिटल की डायलिसिस और आईसीयू यूनिट को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पूरे अस्पताल का सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. इसके अलावा अगले आदेश तक अस्पताल में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश भी बंद किए जाने का आदेश दिया गया है.

अस्पताल से 100 लोगों के लिए जा रहे हैं सैंपल
चंदन अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती 54 मरीज और अन्य स्टाफ के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज दी गई है. इसके अलावा अस्पताल में मौजूद 100 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. सभी सैम्पलों को केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details