लखनऊ : कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शहर के जिला अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं राजधानी में बुधवार को 76 संक्रमित मरीज भी मिले हैं. बीते मंगलवार को 52 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे. जबकि बीते सोमवार को 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. सभी होम आइसोलेशन में हैं. बुधवार को यूपी में 318 संक्रमित मरीज मिले हैं.
सबसे ज्यादा चिनहट इलाके के लोग संक्रमित मिले हैं. यहां आठ लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जबकि अलीगंज, टूडियागंज, कैसरबाग और सरोजनीनगर इलाके में पांच-पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. आलमबाग में चार लोगों में वायरस का पता चला है. मौजूदा समय में 16 कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. वहीं 28 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे.
मुफ्त है जांच की सुविधा :सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि रोजाना छह से सात हजार लोगों की जांच कराई जा रही है. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच हो रही है. आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच की सुविधा अस्पतालों में है. लक्षण महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच कराएं.
सरकारी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या :राजधानी के जिला अस्पतालों की जनरल ओपीडी में काफी भीड़ देखने को मिल रही है. इसमें ज्यादातर मरीज वायरल फीवर, सर्दी, जुखाम व बदन दर्द से पीड़ित हैं. सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह के मुताबिक इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. नॉर्मल दिनों में मरीजों की संख्या एक हजार के अंदर होती थी. फिलहाल इन दिनों दो हजार तक पहुंच रही है.