लखनऊ: KGMU के कोरोना वार्ड में भर्ती दवा व्यापारी की हुई मौत - lucknow corona latest update
लखनऊ केजीएमयू में कोरोना वार्ड में भर्ती एक दवा व्यापारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उन्हें थॉयरॉइड की समस्या थी और उनमें कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा था.
![लखनऊ: KGMU के कोरोना वार्ड में भर्ती दवा व्यापारी की हुई मौत lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:12:37:1594557757-up-luc-03-corona-patient-death-viz-7200976-12072020181026-1207f-01780-768.jpg)
लखनऊ:किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस वार्ड में भर्ती एक दवा व्यापारी की शनिवार को मौत हो गई. केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार मरीज में रेस्पिरेटरी फेलियर की वजह से मौत का कारण सामने आया है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार, कोरोना वार्ड में भर्ती इंदिरा नगर के 54 वर्षीय पुरुष को 4 जुलाई की शाम कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन्हें केजीएमयू के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. भर्ती के समय ही मरीज की हालत गंभीर थी. उन्हें थॉयरॉइड की समस्या थी और संक्रमण तेजी से फैल रहा था.
11 जुलाई को संक्रमण की वजह से मरीज को रेस्पिरेटरी फेलियर हो गया और लगभग 10:30 बजे उनकी कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार, इस मरीज के साथ ही मरीज के बेटे में भी कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उसे भी केजीएमयू के कोरोनावायरस वार्ड में भर्ती किया गया था. इस वक्त मरीज का बेटा ऑक्सीजन पर है और गंभीर हालत में है.