लखनऊ:योगी सरकार की तरफ से दसवीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन लखनऊ के 10वीं तक के स्कूल बंद नहीं होंगे. यह सरकारी आदेश की एक शर्त के कारण हुआ है.
मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में साफ लिखा गया है कि प्रदेश के ऐसे जिले जहां संक्रमितों की संख्या 1000 या उससे अधिक होगी, सिर्फ उन्हीं जिलों के दसवीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखा जाएगा.
इस मामले में लखनऊ में कोरोना की स्थिति कई जिलों से बेहतर है. जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक लखनऊ में एक्टिव केसेस की संख्या 1000 से कम है. इसलिए लखनऊ में अगले आदेश तक कोई विद्यालय कोविड-19 के कारण बंद नहीं रहेंगे.
छात्रों का वैक्सीनेशन कराने के आदेश दिए गए हैं. समस्त छात्रों का वैक्सीनेशन कराया जाएगा और उन्हें वैक्सीनेशन के दिन और वैक्सिनेशन के दूसरे दिन का विशेष अवकाश दिया जाएगा. सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी.
इसके बाद स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई थी. लखनऊ में मंगलवार से स्कूल बंद होने लगे. इस आदेश को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी. कई स्कूल प्रबंधन ने विद्यालय बंद करने का फैसला भी किया था.