उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: वायु रक्षा कॉलेज में आयोजित हुआ फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह

लखनऊ के वायु रक्षा कॉलेज में फाइटर कंट्रोलर कोर्स के दीक्षांत समारोह आयोजन हुआ. जनवरी में शुरू हुए इस कोर्स में 15 भारतीय वायु सेना के अधिकारी और छ्ह विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी शामिल रहे.

lucknow news
फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह

By

Published : Jun 19, 2020, 2:36 PM IST

लखनऊ: जिले के मेमौरा स्थित वायु सेना स्टेशन वायु रक्षा कॉलेज में 161वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. जनवरी में शुरू हुए इस कोर्स में 15 भारतीय वायु सेना के अधिकारी और छ्ह विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी शामिल रहे. समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल आईपी विपिन (वायु सेना मेडल, वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर, मध्य वायु कमान) ने की.

मध्य वायु कमान की जन सम्पर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार पांडे ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. समारोह में मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान किए. कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर कार्तिक धर द्विवेदी को ‘वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ़, मध्य वायु कमान ट्रॉफी’ प्रदान की गई. इस मौके पर वायु सेना स्टेशन मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एएस मिनहास (विशिष्ट सेवा मेडल) व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details