उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा अभियान: प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने प्रदेश की जनता से की यह अपील, जानें क्या कुछ कहा - conversation mukesh meshram

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगी सरकार स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का फैसला किया है. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 3 दिन तक लगातार कोई भी व्यक्ति अपने घर, दुकानों, अपने क्लीनिक, शॉपिंग मॉल्स या अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर सकता है.

Etv Bharat
हर घर तिरंगा अभियान

By

Published : Aug 3, 2022, 5:21 PM IST

लखनऊ:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगी सरकार स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया गया है. सरकार के स्तर पर अभियान की तेजी से तैयारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान कैसे आगे बढ़ रहा है और कैसे इसकी तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर etv bharat ने प्रमुख सचिव और महानिदेशक पर्यटन मुकेश मेश्राम से बात की.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक घरों में तिरंगा ध्वज लहराया जाए. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 3 दिन तक लगातार कोई भी व्यक्ति अपने घर, दुकानों, अपने क्लीनिक, शॉपिंग मॉल्स या अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर सकता है. उन्होंने कहा कि झंडा संहिता में यह संशोधन किया गया है कि पहले यह था कि झंडा सिर्फ खादी से ही बनाया जा सकता है, लेकिन अब सूती, पॉलीस्टर और रेशम का हो सकता है या रेडीमेड भी हो सकता है.

हर घर तिरंगा अभियान

एक और संशोधन कर दिया गया है. इसके अनुसार अब झंडा 24 घंटे लगाकर रखा जा सकता है. जो घरों में झंडे लगाए जाएंगे, वह लोग 13 अगस्त की सुबह अपने घरों पर लगा देंगे. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की तारीख की शाम को या 16 तारीख की सुबह उसे हटा सकते हैं. उतारकर उसे व्यवस्थित तरीके से तक रख कर रख सकते हैं.

तिरंगा

उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पूरा होने पर जो झंडा प्रदर्शित करते हुए फहराया जाएगा, उसे संभाल कर रखना है और 2047 में जब आजादी के 100 वर्ष पूरे हो रहे होंगे. तब वह अपने जो भी आगे आने वाली पीढियां हैं, उनको बता सकेंगे हैं कि यह 75 वें वर्ष के अवसर पर फहराया गया था. एक अलख जगाने की बात है. देशभक्ति की भावना जागृत करने को लेकर इस प्रकार का अभियान शुरू किया गया है. किस तरीके से हम राष्ट्रीयता, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम का जज्बा प्रदर्शित करें. उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक और सामाजिक पर्व होते हैं, उसमें बहुत से उत्साह उमंग के साथ लोग पर्व मनाते हैं.

तिरंगा

इसे भी पढ़ेंःहर घर तिरंगा : स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगी 'योगी की पाती'

प्रमुख सचिव पर्यटन कहते हैं कि इस बार सभी लोगों से आग्रह होगा कि विक्रय केंद्रों पर झंडे उपलब्ध हैं. अमेजॉन- फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी झंडे उपलब्ध हैं, अन्य दुकानों पर भी उपलब्ध हैं, गवर्नमेंट का जो जेम पोर्टल है वहां से भी लोग इसे खरीद सकते हैं. 15 रुपये से लेकर 18 रुपये, 20 रुपये और 25 रुपये की कीमत के झंडे उपलब्ध हैं.

कम से कम बाकी आयोजनों पर जो खर्च करते हैं तो आजादी से जुड़े इस भव्य आयोजन में थोड़ा सा खर्च कर सकते हैं और अच्छी तरीके से तिरंगा फहरा सकते हैं और अपनी देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी विभागों के स्तर पर नगर विकास, लोक निर्माण विभाग ग्रामीण विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के स्तर पर झंडे बनाने का काम किया जा रहा है. दो करोड़ झंडे एमएसएमई विभागीय स्तर पर बनाया जा रहा है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को इस अभियान को आगे बढ़ाने की दिशा निर्देश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के सभी घरों पर झंडा फहराने का काम कराया जाएगा.

इतने घरों में फहरेगा तिरंगा
2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 3 करोड़ 34 लाख घर हैं. 2021 तक इनमें करीब 94 लाख मकानों की वृद्धि मानी जा रही है. इस तरह कुल 4 करोड़ 28 लाख घर हैं, जिनमें से 4 करोड़ 26 लाख घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा करीब 50 हजार सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण होगा. इस तरह प्रदेश में कुल 4 करोड़ 76 लाख घरों और कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details