लखनऊ:आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगी सरकार स्वतंत्रता सप्ताह मनाने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का आगाज किया गया है. सरकार के स्तर पर अभियान की तेजी से तैयारियों को आगे बढ़ाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान कैसे आगे बढ़ रहा है और कैसे इसकी तैयारियां चल रही हैं. इसको लेकर etv bharat ने प्रमुख सचिव और महानिदेशक पर्यटन मुकेश मेश्राम से बात की.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सभी नागरिकों से आह्वान किया गया है कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक घरों में तिरंगा ध्वज लहराया जाए. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 3 दिन तक लगातार कोई भी व्यक्ति अपने घर, दुकानों, अपने क्लीनिक, शॉपिंग मॉल्स या अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण कर सकता है. उन्होंने कहा कि झंडा संहिता में यह संशोधन किया गया है कि पहले यह था कि झंडा सिर्फ खादी से ही बनाया जा सकता है, लेकिन अब सूती, पॉलीस्टर और रेशम का हो सकता है या रेडीमेड भी हो सकता है.
एक और संशोधन कर दिया गया है. इसके अनुसार अब झंडा 24 घंटे लगाकर रखा जा सकता है. जो घरों में झंडे लगाए जाएंगे, वह लोग 13 अगस्त की सुबह अपने घरों पर लगा देंगे. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त की तारीख की शाम को या 16 तारीख की सुबह उसे हटा सकते हैं. उतारकर उसे व्यवस्थित तरीके से तक रख कर रख सकते हैं.
उन्होंने कहा कि 75 वर्ष पूरा होने पर जो झंडा प्रदर्शित करते हुए फहराया जाएगा, उसे संभाल कर रखना है और 2047 में जब आजादी के 100 वर्ष पूरे हो रहे होंगे. तब वह अपने जो भी आगे आने वाली पीढियां हैं, उनको बता सकेंगे हैं कि यह 75 वें वर्ष के अवसर पर फहराया गया था. एक अलख जगाने की बात है. देशभक्ति की भावना जागृत करने को लेकर इस प्रकार का अभियान शुरू किया गया है. किस तरीके से हम राष्ट्रीयता, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रप्रेम का जज्बा प्रदर्शित करें. उन्होंने कहा कि जो भी धार्मिक और सामाजिक पर्व होते हैं, उसमें बहुत से उत्साह उमंग के साथ लोग पर्व मनाते हैं.
इसे भी पढ़ेंःहर घर तिरंगा : स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगी 'योगी की पाती'