लखनऊ: राजधानी के थाना मड़ियांव क्षेत्र के अंतर्गत बस कंडक्टर और यात्री के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया. विवाद इस कदर बढ़ा की यात्री ने फोन करके कई लड़कों को बुला लिया और उन सभी लड़कों ने कंडक्टर को बुरी तरह मारा. उसके बाद कंडक्टर की टिकट काटने वाली मशीन और कलेक्ट किए हुए पैसे लेकर फरार हो गए. फिलहाल एफआईआर लिखकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ: यात्री और बस कंडक्टर के बीच हुआ विवाद, तीन गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियांव में बस कंडक्टर और यात्री के बीच सीट को लेकर विवाद हो गया. यात्री ने फोन करके कई लड़कों को बुला लिया, सभी लड़कों ने कंडक्टर को बुरी तरह मारा और टिकट काटने वाली मशीन और पैसे लेकर भाग गए.
मड़ियांव थाने से चंद कदम की दूरी पर इस तरह की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा रहता है. हालांकि मामला मीडिया में आने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. कंडक्टर की तरफ से दी गई तहरीर के हिसाब से तीस हजार नगद और स्वाइप मशीन व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
सीओ स्वतंत्र कुमार ने टीम गठित कर जल्द से जल्द 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीओ का कहना है कि इस तरह की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस घटना में जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.