लखनऊ : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निवर्तमान महामंत्री संगठन सुनील बंसल के जाने और नए महामंत्री संगठन के लखनऊ में आने से पहले अपने एक ट्विट के जरिये एक बार संगठन और सरकार की रार को हवा दे दी है. भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र की बैठक का आयोजन मंगलवार को दोपहर एक बजे किए जाने की संभावना है. माना जा रहा है कि महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह इस बैठक में शामिल होंगे. सुनील बंसल के लखनऊ से जाने के बाद यह माना जा रहा था कि सरकार और संगठन के बीच में लम्बे समय से खिंची तलवारें म्यान में वापस जा चुकी हैं. मगर केशव का एकलौता ट्विट नए संगठन मंत्री के लिए भी एक संदेश की तरह माना जा रहा है, जिसके जरिये एक बार फिर से सरकार और संगठन की लड़ाई को जारी रखकर योगी के सामने संगठन को एक बार फिर से खड़ा किया जा रहा है. आने वाले समय में यह लड़ाई क्या रंग दिखाएगी यह एक बड़ा सवाल है.
केशव प्रसाद मौर्य लगातार ही विद्रोही तेवर में हैं. उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई पुण्यतिथि के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इशारों इशारों में निशाने पर लिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि जब वह अध्यक्ष थे तब भाजपा की जीत में संगठन महामंत्री सुनील बंसल का सबसे बड़ा योगदान था. अपने इस बयान के जरिये केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं न कहीं यह भी कह दिया कि 2022 योगी आदित्यनाथ से ज्यादा सुनील बंसल का ही योगदान रहा. केशव प्रसाद मौर्य का वह ट्वीट जिसमें उन्होंने यह कह दिया कि संगठन सरकार से बड़ा होता है, इसके बाद इस बात को और हवा मिल रही है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.