उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के संविदा कर्मचारियों ने पंचायत निदेशालय का किया घेराव, की ये मांग - पंचायत निदेशालय का किया घेराव

भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Gramin) में कार्यरत सैकड़ों संविदा कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पंचायती राज निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 12, 2022, 2:44 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 3:21 PM IST

लखनऊ : भारतीय संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Gramin) में कार्यरत सैकड़ों संविदा कर्मियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पंचायती राज निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही मिशन निदेशक को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (Swachh Bharat Mission Gramin) में कार्यरत संविदा कर्मियों में जिला समन्वयक तथा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर द्वारा आज पंचायती राज निदेशालय में अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया.


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जिला समन्वयक विश्वनाथ तिवारी ने कहा कि 2014 से अब तक वेतन वृद्धि ना होने तथा विकासखंड में कार्य करने वाले ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को पिछले 8 वर्षों से ₹10000 प्रतिमाह के वेतन पर कार्य करने, जनपद स्तर पर कार्यरत जिला समन्वयक के वेतन से जीएसटी काटने तथा पिछले 8 वर्षों से वेतन वृद्धि ना होने के संबंध में ज्ञापन देते हुए सोमवार को निदेशालय का घेराव किया गया.

पंचायत निदेशालय का किया घेराव

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से एचआर पॉलिसी लागू किए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं किया. जिस पर सभी कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा रोष जताया गया. उपस्थित खंड प्रेरकों द्वारा बताया गया कि 10 हजार मानदेय में EPF कटकर 8725 वेतन प्राप्त होता है, जिसमें लगातार फील्ड पर जाने का भी काम रहता है, जिसमें प्रतिमाह 2 से 3 हजार का पेट्रोल लग जाता है. किसी भी योजना में नियुक्त होने के उपरान्त एचआर पॉलिसी निर्मित कर वेतन वृद्धि की जाती है.

पंचायत निदेशालय का किया घेराव

उन्होंने कहा कि मिशन निदेशक द्वारा 10 अगस्त 2022 को जारी पत्र में GST और सर्विस चार्ज प्रथक से दिए जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें जुलाई 2022 का वेतन भी दिया गया है. 8 सितम्बर 2022 के जारी पत्र में GST और सर्विस चार्ज DC के वेतन से कटौती के निर्देश दिए गए हैं, जबकि किसी भी आउटसोर्स संविदा कर्मचारी के वेतन से GST की कटौती नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में लंपी वायरस का खौफ, देखिए अंधविश्वास में आकर क्या-क्या कर रहे ग्रामीण

GST मुक्त सर्विस एजेंसी के द्वारा कर्मियों की नियुक्ति की जानी चाहिए, लेकिन किसी मानदेय कर्मचारी के वेतन से कटौती करना न्याय संगत नहीं है. निदेशालय के घेराव के अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्र, विश्वनाथ तिवारी निर्भय, प्रवीण कुमार, अविरल, प्रेरित, राजा सिंह, कुलदीप सहित प्रदेश भर से आये सैकड़ों कमर्चारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में टेंपो पर लटककर स्कूल जाते छात्र, देखें वीडियो

Last Updated : Sep 12, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details