उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

'महंगाई मुक्त भारत' अभियान चलाएगी कांग्रेस, प्रदेश भर में तीन चरणों में होगा प्रदर्शन

देश भर में डीजल, पेट्रोल, गैस और खाद्यान वस्तुओं की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश समेत देशभर में 'महंगाई मुक्त भारत' अभियान शुरू करेगी. कांग्रेस ने तीन चरणों में महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया है.

etv bharat
महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी कांग्रेस

By

Published : Mar 28, 2022, 5:52 PM IST

लखनऊ: देश भर में डीजल, पेट्रोल, गैस और खाद्यान वस्तुओं की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश समेत देशभर में महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी. 31 मार्च से 7 अप्रैल तक तीन चरणों में यह अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने तैयारी भी शुरू कर दी है. हाल ही में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश भर के महासचिव और प्रभारियों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने विशेष सदस्यता अभियान, संगठनात्मक चुनाव और आंदोलनकारी कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा की थी. बैठक में पार्टी ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठाने के लिए तीन चरणों में महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया था.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में महंगाई के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी. 31 मार्च को कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ अपने घरों और सार्वजनिक स्थानों के बाहर गैस सिलेंडर, स्कूटर, बाइक, खाली पेट्रोल, डीजल के डिब्बे पर माल्यार्पण कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ मूकबधिर भाजपा सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए इन गतिविधियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी करेंगे. इसके बाद दो अप्रैल से चार अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर लोगों की भागीदारी के साथ जिला और शहर कांग्रेस कमेटी महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च का आयोजन करेगी.

इसे भी पढ़ेंःPetrol-Diesel के बढ़े दाम तो सपा ने इस तरह किया सरकार का घेराव..

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सात अप्रैल को कांग्रेस कार्यकर्ता फ्रंटल संगठन विभाग और प्रकोष्ठ, श्रमिक संघ यूनियनों और नागरिक और सामाजिक समूहों के साथ लखनऊ में इसी तरह का महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च आयोजित किया जाएगा. इसमें सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, फ्रंटल संगठनों, विभाग और प्रकोष्ठ सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में आम आदमी की भागीदारी से इस कार्यक्रम को एक व्यापक स्वरूप देने और सफल बनाने के लिए एक बैठक बुलाई जाएगी. प्रदेश प्रवक्ता कृष्णकांत पांडेय ने बताया कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे महंगाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. बेरोजगारी की दर कई गुना बढ़ गई है. प्रति व्यक्ति की आय तेजी से घट रही है. आम आदमी परेशान है, लेकिन जनता को परेशान करने में ही इस सरकार को मजा आता है. जनता की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतरेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details