लखनऊ : कांग्रेस पार्टी से 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अगर उम्मीदवारी पेश करनी है तो आज से इसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फार्म जमा करने की आखिरी तिथि 25 सितंबर है. उम्मीदवारी की इच्छा रखने वाले लोगों को फार्म के साथ निर्धारित 11 हजार रुपये सहयोग राशि भी जमा करनी होगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अकाउंट में 11 हजार रुपये की धनराशि जमा होगी. इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है.
कांग्रेस ने टिकट के लिए मांगे 11 हजार रुपए, 25 सितंबर तक जमा कराने का आदेश - सहयोग राशि
अगर आप कांग्रेस के टिकट पर 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आज से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सहयोग राशि जमा करनी होगी.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र में जिक्र किया गया है कि आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश स्तर पर संजय शर्मा और विजय बहादुर को अधिकृत किया गया है. सभी आवेदक जिला या प्रदेश स्तर पर अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदन पत्र सहयोग राशि 11 हजार रुपये के आरटीजीएस, डिमांड ड्राफ्ट या पे ऑर्डर के साथ 25 सितंबर तक जमा कर अपनी पावती प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बेलगाम हुई यूपी पुलिस, कानून को ताक पर रखकर बीडीसी के पति समेत कई लोगों को घर में पीटा
कांग्रेस पार्टी के नेता बताते हैं कि साल 2002 में पहली बार कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों से सहयोग राशि की व्यवस्था शुरू की गई थी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से 5 हजार रुपये और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 2500 रुपए जमा करने होते थे, लेकिन इस बार पार्टी ने सहयोग राशि में दोगुने से ज्यादा का इजाफा कर दिया है. खास बात यह भी है कि इस बार अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लोगों को बराबर सहयोग राशि जमा करनी होगी.