लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलिया में सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कभी भाजपा के साथ रहे ओम प्रकाश राजभर ने एक साथ मंच साझा किया तो कांग्रेसी नेताओं में खलबली मच गई है. यही नहीं मंच साझा करने के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी बौखला गई है, यही कारण है, जिसने उन्हें गालियां दीं आज उन्हीं के साथ गलबहियां कर राहुल गांधी पर उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं.
डिप्टी सीएम व राजभर दिखे साथ तो कांग्रेस में मची खलबली, जानिए क्या कहा - भारत जोड़ो यात्रा
उत्तर प्रदेश के बलिया में सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कभी भाजपा के साथ रहे ओम प्रकाश राजभर ने एक साथ मंच साझा किया तो कांग्रेसी नेताओं में खलबली मच गई है. यही नहीं मंच साझा करने के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.
यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को पूरे देश के युवाओं, महिलाओं, किसानों और सभी वर्गों का जिस तरह समर्थन मिल रहा है, उससे बीजेपी में खलबली मच गई है. जिससे बीजेपी नेता बौखलाकर कुछ भी बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है जो ओमप्रकाश राजभर, जिन्होंने बीजेपी और उनके नेताओं को कोई भी गाली नहीं छोड़ी. आज फड़फड़ाती बीजेपी इतने बड़े जनता के दिए समर्थन के बावजूद उन्हीं ओमप्रकाश राजभर से गलबहियां कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनता जान चुकी है कि बीजेपी सत्ता में रहकर भी आम आदमी के लोक कल्याण के लिए काम नहीं कर पाई, न रोजगार दे पाई, न महंगाई रोक पाई न भ्रष्टाचार, इसलिए आज बौखलाकर उलूल जुलूल बयान दिए जा रहे हैं, इससे कुछ होने वाला नहीं है. दरअसल, बीते बुधवार को बलिया के रसड़ा में बाबा रामदल सूरजदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पूरे कार्यक्रम के दौरान एक साथ दिखाई दिए. इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को ढूढ़ने से अध्यक्ष नहीं मिल रहा है. आने वाले समय में कांग्रेस का और बुरा हस्र होने वाला है. कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास अपनी कोई नीति और एजेंडा नहीं है.
यह भी पढ़ें : Women Safety के लिए खास डिवाइस, छेड़छाड़ करने पर शोहदों को लगेगा जोरदार झटका