उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मोदी जी अब आपको जाना होगा और आपके जाने के बाद अच्छे दिन आएंगे: कांग्रेस

केंद्र सरकार के आखिरी बजट से कांग्रेस को आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता से बाहर जाने और कांग्रेस के सत्ता में आने की उम्मीद ज्यादा नजर आने लगी है. कांग्रेस को भाजपा सरकार के इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा है जो जनता को लुभा सके.

कांग्रेस प्रवक्ता

By

Published : Feb 2, 2019, 9:12 AM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी जी अब आपको जाना होगा और आपके जाने के बाद अब अच्छे दिन आएंगे. सरकार की कामधेनु योजना के लिए 750 करोड़ रुपये और कई राज्यों में बनने वाले एम्स पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में कामधेनु योजना के लिए 750 करोड़ का बजट, वह भी आप जाती हुई सरकार हैं. तीन माह की सरकार हैं और आप क्या करने जा रहे हैं. आप ये बताइए कि जहां-जहां आपकी सरकारें थीं, गौशालाओं में गाएं मर रहीं थीं क्या इसी तरह की व्यवस्था होगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल आप झूठ बोलते रहे, झूठे आंकड़े पेश करते रहे.

अंतरिम बजट
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप सिंह.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वित्त मंत्री ने पुरजोर तरीके से 23 एम्स की बात कह डाली, जबकि देश के प्रधानमंत्री के ग्रह प्रदेश में एम्स के लिए एक भी पैसा अलॉट नहीं किया. इसी तरह तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए भी बजट में एक पैसा नहीं दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बात करें तो गोरखपुर में 1000 करोड़ रुपये वाले एम्स को सिर्फ 98 करोड़ का बजट दिया. इसके बाद इन सभी आंकड़ों को जोड़कर आप 23 एम्स की बात करते हो. आप बेरोजगारी पर झूठ बोलते हैं, आप महंगाई पर झूठ बोलते हैं, अब स्वास्थ्य पर भी आप झूठ बोल रहे हैं. देश की आवाम अब ये समझ चुकी है कि मोदी जी, अब आपको जाना होगा और आपके जाने के बाद ही अब अच्छे दिन आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details