लखनऊ: कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा यूपी के कन्नौज के दो लोगों की हत्या मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद भी केंद्र सरकार लगातार वहां अमन चैन का दावा करती रही.
केंद्र सरकार हमेशा से यही दावा करती आई कि कश्मीर में शांति का माहौल कायम है. लेकिन बीते 2 दिनों से कश्मीर में हो रहीं घटनाएं इस बात का सबूत है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (MP Pramod Tiwari in Lucknow) ने कहा कि कश्मीर में सरकार के दावों के उलट स्थिति है. कश्मीर में रह रहे लोगों की सुरक्षा और शांति के लिए सरकार अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कश्मीरी पंडित भट्ट जी की हत्या शानिवार को आतंकवादियों ने की थी. उसके ठीक 24 घंटे बाद आतंकवादियों ने यूपी के 2 लोगों को उठाकर उनकी हत्या कर दी. उनकी गलती इतनी थी कि उन्होंने सरकार के दावों पर यकीन कर लिया.
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Congress Rajya Sabha MP Pramod Tiwari) ने कहा कि जिन लोगों की हत्या हुई उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वह गरीब थे. रोजी रोटी के लिए बाहर कमाने गए थे. भाजपा सरकार लगातार दावा कर रही है कि धारा 370 और आर्टिकल 35 ए कश्मीर से हट जाने के बाद वहां अमन और चैन का माहौल है. उन लोगों ने सरकार की इस बात पर यकीन कर लिया था और यहां से कश्मीर चलें गए. आतंकवादियों ने इरादतन मार डालने की नियत से पहले ग्रेनेड फेंका और फिर जब तक वह मर नहीं गए तब तक गोलियां दागी. इस घटना में दो घरों के कमाने वाले लोग चले गए. मोदी जी नोटबंदी हो गई. अब आतंकवादी गतिविधियां खत्म हो गई हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने तो कहा था देखिए यहां चैन है अमन है, यही भरोसा इन लोगों को वहां ले गया था. प्रमोद तिवारी ने इन मृतकों के परिवारों को एक करोड़ का मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.