उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ : किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन - लखनऊ की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

lucknow news
कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 16, 2020, 7:20 PM IST

लखनऊ : हजरतगंज में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. शहर अध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती का फायदा आम जनता को मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा की सरकार लोगों का शोषण कर रही है. पेट्रोल डीजल के मूल्य में कटौती करने के बजाए टैक्स मे बढ़ोतरी की जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों ओलावृष्टि की वजह से कई किसानों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है और उत्तर प्रदेश में किसानों को 70 फीसदी से ज्यादा फसल का नुकसान हुआ है.

अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देना चाहिए. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से किसानों के लिए 10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि यदि भाजपा सरकार समय रहते किसानों के हित में फैसला नहीं लेती है, तो प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details