उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: लोकतंत्र के महापर्व पर भी सन्नाटे में है कांग्रेस का एनएसयूआई कार्यालय - लोकसभा चुनाव

गुरुवार को लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यालय को देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि चुनाव का दौर चल रहा है. इस चुनावी मौसम में कांग्रेस की नर्सरी कहे जाने वाले दोनों संगठन एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यालय पर कोई चहल-पहल नहीं दिखाई दे रही है.

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पर लगा ताला

By

Published : Apr 17, 2019, 5:24 PM IST

लखनऊ:देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, वहीं उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और दूसरे चरण के चुनाव गुरुवार को होने हैं. बावजूद इसके कांग्रेस के एनएसयूआई कार्यालय में ताला पड़ा हुआ है. ऐसे में यह बात साफ जाहिर हो रही है कि कांग्रेस के संगठन चुनाव पर कितना ध्यान दे रहे हैं.

चुनावी मौसम में कार्यालय पर लगा ताला

⦁ कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी युवाओं की बात जरूर करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद ही कांग्रेस संगठनों को खत्म करने का काम किया है.
⦁ कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अब तक 66 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
⦁ इन सीटों में लखनऊ सीट भी शामिल है. आचार्य प्रमोद कृष्णम यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं, लेकिन प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस का छात्र संगठन (एनएसयूआई) और यूथ कांग्रेस कहीं भी नजर नहीं आ रहा है.
⦁ लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय परिसर में ही एनएसयूआई का ऑफिस है, लेकिन यहां पर एनएसयूआई का न तो पदाधिकारी नजर आता है और न ही कोई कार्यकर्ता.
⦁ कांग्रेस के दूसरे यूथ कार्यालय पर किसी भी तरह की चुनावी रणनीति बनती नहीं दिख रही है.

लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय पर लगा ताला

युवा कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस के लिए समर्थन जुटाने निकल पड़े हैं, वे युवाओं में कांग्रेस के प्रति अलख जगा रहे हैं. 2019 में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. इस दौरान ऐसे युवाओं को तरजीह दी जा रही है जो कांग्रेस को आगे बढ़ाने में सहायक बन सकें.


-यशवंत सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details