उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रियंका गांधी की राजनीति के ये पांच तरीके, योगी-अखिलेश से हटा देंगे आपका ध्यान! - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

प्रियंका गांधी यूपी में प्रचार के लिए कई तरह के नवाचार कर रही हैं. प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी कहते हैं कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव के दौरान ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के हित की बात कर रही है.

etv bharat
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 16, 2022, 5:32 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की चुनावी रणनीति यूपी में इतिहास बनाएगी या खुद इतिहास बन जाएगी. इसका पता तो नतीजे आने के बाद ही चलेगा. लेकिन, प्रियंका के प्रयास बाकियों से बहुत अलग दिख रहे हैं. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो संभवत: आप बिल्कुल सही हैं. प्रियंका गांधी यूपी में प्रचार के लिए कई तरह के नवाचार कर रही हैं. इसी के तहत डिजिटल मैराथन, वॉल ऑफ भर्ती क्रांति, बटन दबाओ स्कूटी पाओ, डांस टैलेंट, दोतरफा वर्चुअल संवाद, सात तरह के श्वेत पत्र और शक्ति संवाद जैसे कई प्रोग्राम डिजाइन किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि प्रियंका गांधी किन-किन तरीकों से वोटरों को जोड़ने के प्रयास कर रही हैं.

शक्ति संवाद
शक्ति संवाद के तहत एक करोड़ महिलाओं को पत्र भेजकर अब नहीं तो कब? सवाल के जरिए सीधे तौर पर चुनाव में समर्थन मांग रही हैं. पत्र में टोल फ्री नंबर '8303000066' भी दर्ज है. इसे डायल करने पर महिलाओं को बताया जा रहा है कि नौकरी के लिए एक, स्मार्टफोन/स्कूटी के लिए दो, पचीस हजार रुपये की कोरोना आर्थिक सहायता के लिए तीन, सालाना तीन मुफ्त सिलिंडर के लिए चार और 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान से जुड़ने के लिए पांच नंबर दबाकर पंजीकरण कराएं.

प्रियंका गांधी की राजनीति के ये पांच तरीके
'बटन दबाओ स्कूटी पाओ' 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन को डिजिटल रुप देकर 'बटन दबाओ स्कूटी पाओ’ नाम से प्लेटफार्म बनाया गया है. इसका लिंक लोगों को व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा है. इसे ओपन करने पर प्रतिज्ञा पत्र खुलता है. उसके नीचे एक और लिंक में फॉर्म होता जिसमे नाम, जिला, फोन नंबर लेते हैं. यह फार्म भरने के बाद एक लिंक क्रिएट होता है, जिसे दूसरों को पर फारवर्ड करना होता है. जो जितना ज्यादा लिंक भेजता है और जिसके नाम से अधिक रजिस्ट्रेशन होते हैं और उसे लकी ड्राॅ से स्कूटी देते हैं. दो तरफा वर्चुअल संवाद ‘प्रियंका के साथ लाइव’ नाम से आधे-आधे घंटे के फेसबुक सेशन खुद प्रियंका गांधी कर रही हैं. महिलाएं और युवा उनसे सवाल पूछते हैं और प्रियंका उनका जवाब देती हैं. पिछले दिनों उन्होंने यह तक बताया था कि काम से फुर्सत होकर घर आने के बाद वे बच्चों और उनके दोस्तों का होमवर्क भी करती हैं. इस तरह के कई ऑनलाइन सेशन प्लान किए हैं. युवा संसद यूपी के युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस के हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार, अलका लांबा, पंखुड़ी पाठक और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे जाने-माने युवा चेहरों को सामने कर युवाओं से बात की जा रही है. इसमें कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र, भर्ती विधान जैसे तमाम कैंपेन की जानकारियां साझा की जा रही हैं. लखनऊ, आगरा सहित कई जिलों में इसका आयोजन हो चुका है. कई जिलों में शेड्यूल है. आगे भी इसी तर्ज पर युवा संसद कराई जाएगी. भर्ती क्रांति वॉल, डांस टैलेंट बेरोजगारों को 20 लाख नौकरियां देने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में भर्ती क्रांति वॉल लगाई गई थी. इस पर बेरोजगारों को अपने मुद्दे लिखने के लिए आमंत्रित किया गया. इसके अलावा युवाओं का छिपा हुआ टैलेंट बाहर निकालने के लिए हर जिले में डांस टैलेंट कैंपेन भी चलाया गया. इसे अब हर जिले में कराने की योजना है.

इसे भी पढ़ेंःप्रियंका का रायबरेली दौरा आज, महिलाओं को साधने के लिए करेंगी 'शक्ति संवाद'

कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी कहते हैं कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव के दौरान ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं, वहीं, कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के हित की बात कर रही है. पार्टी की तरफ से ऐसे कार्यक्रम बनाए गए हैं, जिससे जनता का लाभ हो. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हर मुद्दे को गंभीरता से उठाती हैं. हमेशा जनता के हित की ही बात करती हैं. हमें उम्मीद है कि जनता इस चुनाव में ध्रुवीकरण के जाल में न फंसकर जनहित के मुद्दों पर ही अपना वोट करेगी और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details