उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

हमने देश बनाया है और उसी को बेचने में लगी है मोदी सरकार: प्रियंका गांधी - priyanka gandhi attacked modi government

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह बबलू के समर्थन में जनसभा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी प्रियंका ने घेरते हुए कहा कि यहां के लोगों को किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.

etv bharat
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पश्चिम विधानसभा सीट, West assembly seat, Congress National General Secretary Priyanka Gandhi, केंद्र की मोदी सरकार, Modi government at the center, प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला किया, केंद्र सरकार पर बरसीं प्रियंका, UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022, congress national general secretary, priyanka gandhi attacked modi government

By

Published : Feb 21, 2022, 7:22 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से प्रत्याशी रुद्रदमन सिंह बबलू के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पार्टी पर आतंकवादियों को पनाह देने वाले बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि हमने तीन विधान बनाए हैं, कोई आतंकवादी विधान नहीं बनाया है. हमने देश बनाया है और उसी देश को मोदी सरकार बेचने में लगी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी प्रियंका ने घेरते हुए कहा कि यहां के लोगों को किसी भी योजनाओं का लाभ योगी सरकार ने नहीं मिला है. हमने अपने घोषणापत्र में जनहित की सभी समस्याओं को केंद्र बिंदु में रखा है. हमारी सरकार बनी तो जनता का हित अवश्य होगा.


जनसभा में प्रियंका गांधी के तेवर सख्त नजर आए. उन्होंने लगातार निजीकरण की तरफ बढ़ रही केंद्र सरकार पर हमले किए. उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि, कांग्रेस पार्टी ने 70 साल में बनाया ही क्या है? हम कहते हैं कि अगर 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने कुछ बनाया नहीं तो आप बेच क्या रहे हैं? हमने बनाने का ही काम किया है और आप बेचने का काम कर रहे हैं.

प्रियंका गांधी

इसे भी पढे़ंःलखनऊ में प्रियंका गांधी करेंगी जनसभा, उम्मीदवारों के लिए मांगेंगी वोट

प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार कभी जनता की हितैषी रही नहीं है. उत्तर प्रदेश में कोई विकास नहीं हुआ है. यहां पर सिर्फ धर्म और जाति को लेकर राजनीति की जा रही है. कांग्रेस पार्टी सिर्फ विकास के मुद्दों पर राजनीति करती है. वे जाति और धर्म की बात करते हैं और हम विधान बनाते हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की उन्नति के लिए तीन विधान बनाए हैं. महिलाओं को सशक्त करने के लिए महिला शक्ति विधान बनाया, युवाओं को रोजगार देने के लिए हमने भर्ती क्रांति विधान बनाया और प्रदेश के विकास के लिए उन्नति विधान बनाया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि हम गारंटी देते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जीतने वायदे घोषणापत्र में किए जा रहे हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा. इंटर पास बालिकाओं को स्मार्टफोन देंगे और स्नातक पास बेटियों को स्कूटी देंगे. 20 लाख युवाओं को रोजगार देना हमारा लक्ष्य है, जिसमें 12 लाख युवा और आठ लाख छात्राएं होंगी.


प्रियंका गांधी ने बालागंज में पश्चिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी शाहाना सिद्दीकी के पक्ष में एक नुक्कड़ सभा की. उन्होंने जनता से कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. इससे पहले सुबह प्रियंका गांधी ने बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में चिनहट में रोड टू रोड जनसंपर्क किया था. हरदोई के माधवगंज में भी जनसभा को संबोधित करने प्रियंका गांधी गई थीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details